आईपीएल 2023 में बीते दिन पंजाब किंग्स के बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का जलवा देखने को मिला. उनकी 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग की बदौलत पंजाब ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. अब इसी 'स्टम्प तोड़' परफॉर्मेंस के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
दिल्ली पुलिस ने रविवार (23 अप्रैल) को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने टूटे हुए स्टम्प की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तोड़ लो, पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ना. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ही चालान का 'इनाम' मिलता है.
अर्शदीप की 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग
बीते शनिवार को IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी.
ARSHDEEP SINGH - BREAKING STUMPS FOR FUN 🔥pic.twitter.com/NNVlKWppaC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2023
मुंबई को 6 गेंद में 16 रन की दरकार थी. पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह फेंकने आए. इस दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी बॉल पर तिलक वर्मा और नेहल वेढ़रा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इन्हीं दोनों विकेट को लेने में अर्शदीप की बॉल से मिडिल स्टम्प दो टुकड़ों में टूट गया.
मुंबई पुलिस ने भी अर्शदीप की बॉलिंग को लेकर ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- कानून तोड़ने पर सबसे ज्यादा कार्रवाई होने की संभावना है, स्टम्प नहीं.
Action is most likely to be taken on breaking the law, not stumps! https://t.co/bo8jgafACm
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2023
कुल मिलाकर पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूक करने की कोशिश की. उनकी पोस्ट को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स के साथ सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- IPL के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी का आनंद. दूसरे ने लिखा- Meme के साथ ट्रैफिक का ज्ञान. तीसरे यूजर ने कहा- लगता है कल दिल्ली पुलिस ने मैच देखा था. एक अन्य यूजर ने लिखा- काफी क्रिएटिव.