scorecardresearch
 

'पैसे- पूसे देकर बैंड न बजवा लेना...',दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले दिल्ली पुलिस की चेतावनी

26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जाने माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट होने जा रहा है. दिलजीत के फैंस इसको लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लोगों को कॉन्सर्ट टिकट का वादा करने वाले लिंक से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए सचेत किया है.

Advertisement
X
फोटो- instagram@thetonightshow
फोटो- instagram@thetonightshow

आने वाले 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जाने माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के मेगा कॉन्सर्ट होने जा रहा है. दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर के तहत कुल 10 शहरों में उनके कॉन्सर्ट होने हैं जिनमें से एक दिल्ली भी है. दिलजीत के फैंस इस कॉन्सर्ट को लेकर अभी से दीवाने हुए जा रहे हैं.  कथित तौर पर कॉनसर्ट के सभी टिकट्स बिक चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग बेवकूफ न बन जाएं इसके चलते दिल्ली पुलिस ने लोगों को खास चेतावनी जारी की है.

Advertisement

पुलिस ने लोगों को कॉन्सर्ट टिकट का वादा करने वाले लिंक से जुड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए सचेत किया है. दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें केवल टेक्सट है जिसमें दिलजीत के ही फेमस गाने 'ओह पैसे पूसे बारे बिल्लो सोचे दुनिया' के तर्ज पर लिखा है- 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड मत बजवा लेना'.वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया.'

कुल मिलाकर पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि- कॉन्सर्ट टिकट बुक करने के लिए पैसे न दें और गलत लिंक पर क्लिक करके धोखाधड़ी का शिकार न हों, हमेशा पहले सत्यापित करें. लोगों को फर्जी लिंक से सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement


 
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान खींचा भी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'जब आप प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद पुलिस अधिकारी बन जाते हैं. तो ऐसे मजेदार पोस्ट आते हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'यह दिल्ली पुलिस है. काम करने में कभी असफल नहीं होती.' एक तीसरे यूजर ने लिखा- 'क्रिएटिविटी का हाई लेवल. आपका अकाउंट हैंडलर क्रेजी है.'

बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 2024 फैंस के बीच काफी चर्चा पैदा कर रहा है. दिलजीत 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. टिकटों की तेज बिक्री के कारण यह टूर साल के सबसे अवेटेड इवेंट में से एक बन गया है. 

कई फैंस को टिकटें बिकने से पहले ऑनलाइन सही लिंक तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके कारण फ्रॉड की संभावनाएं बनती है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने पहले से लोगों को चेता दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement