scorecardresearch
 

Delhi Pollution: हम अलग हैं... दिल्ली में हवा हुई जहरीली, लोगों को याद आया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का डायलॉग

Pollution in Delhi: हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली की हवा की हालत बेहद खराब हो चुकी है। दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI एक हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. नतीजा यह है कि लोग ना तो ठीक से घर देख पा रहे हैं, और ना ही सांस ले पा रहे हैं. पूरे दिल्ली में धुंआ और धुंध का असर साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली में हवा हुई जहरीली, लोगों को याद आया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ये सीन
दिल्ली में हवा हुई जहरीली, लोगों को याद आया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ये सीन

Delhi Air Pollution: हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली की हवा की हालत बेहद खराब हो चुकी है. दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI 500 के आंकड़े को पार कर चुका है. नतीजा यह है कि लोग ना तो ठीक से घर देख पा रहे हैं, और ना ही सांस ले पा रहे हैं. पूरे दिल्ली में धुंआ और धुंध का असर साफ देखा जा सकता है. इस संकट का असर सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है, जहां लोग मीम्स और पोस्ट के जरिए अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

कुछ मीम्स तो वाकई मजेदार भी हैं. बहुत से लोगों को इस दमघोंटू हवा में शायरी सुझ रही है. किसी ने तस्वीरों के जरिए दिल्ली-NCR के हालात को दिखाने की कोशिश की है. बता दें, कई जगहों पर लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में भी दिक्कत जैसी गंभीर समस्या का जिक्र किया है. राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 


एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का पॉल्यूशन अगर सिगरेट स्मोकिंग से तुलना किया जाए, तो यहां की हवा रोज 40 सिगरेट पीने जितनी खतरनाक है. वहीं, हरियाणा में यह आंकड़ा 29 सिगरेट तक पहुंचता है.

इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक मीम्स के जरिए इसे दिखाया गया, जिसमें गैंग्स ऑफ वॉसेपुर का एक सीन है. इसमें एक चेन स्मोकर और दिल्ली की हवा में रहने वालों की तुलना की गई है.
 
आप भी देखिए...

Advertisement

किसी ने कुछ इस अंदाज में मजाक किया.

दिल्ली की हवा में सांस लेने वालों का हाल कुछ ऐसा होता है! देखिए ये मीम्स.

 

दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत करवा रहा है. अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा का जिक्र हुआ और इसे गंभीर चिंता का विषय बताया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement