scorecardresearch
 

कोहरे से 15 ट्रेनें रद्द, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन लेट

दिल्ली की सर्दी इस बार देर से आई, लेकिन इस वक्त पूरे रंग में है. राजधानी और आस-पास के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है. शनिवार सुबह पारा साढ़े 3 डिग्री पर लुढ़का रहा. कोहरे के चलते यातायात भी खासा प्रभावित है.

Advertisement
X

दिल्ली की सर्दी इस बार देर से आई, लेकिन इस वक्त पूरे रंग में है. राजधानी और आस-पास के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है. शनिवार सुबह पारा साढ़े 3 डिग्री पर लुढ़का रहा. कोहरे के चलते यातायात भी खासा प्रभावित है.

Advertisement

अभी तीन दिन पहले ही दिल्ली का अधिकतम तापमान सिर्फ 9.8 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को पिछले 44 वर्षों में दिल्ली के सबसे ठंडे दिन के रूप में दर्ज किया गया.

वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते दर्जनभर उड़ाने रद्द की गई हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. मौसम का रेल सेवा पर ज्यादा असर पड़ा है.

दिल्ली आने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें धुंध की वजह से प्रभावित हुई हैं, जिनमें राजधानी और दुरंतो भी शामिल हैं. इस वक्त 29 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं जबकि 15 रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement