scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे अजीब म्‍यूजियमों में शामिल हुआ दिल्‍ली का टॉयलेट म्‍यूजियम

टाईम पत्रिका द्वारा बनाई गई दुनिया के दस सबसे अजीब म्‍यूजियमों की लिस्‍ट में भारत के ‘सुलभ इंटरनेशनल शौचालय संग्रहालय’ को तीसरे स्थान पर रखा गया है.

Advertisement
X

टाईम पत्रिका द्वारा बनाई गई दुनिया के दस सबसे अजीब म्‍यूजियमों की लिस्‍ट में भारत के ‘सुलभ इंटरनेशनल शौचालय संग्रहालय’ को तीसरे स्थान पर रखा गया है.

Advertisement

दिल्ली के इस म्‍यूजियम में शौचालयों के पिछले 4500 सालों के इतिहास को दर्शाया गया है. टाईम पत्रिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर जारी इस लिस्‍ट में यह तीसरे स्थान पर है.

इस लिस्‍ट में पहले स्थान पर आइसलैंड का फैलोजिकल संग्रहालय है. दूसरे स्थान पर अमेरिका के मेसाचुसेट्स में बना बैर्ड आर्ट का संग्रहालय है. तीसरे स्थान पर ‘सुलभ इंटरनेशनल शौचालय संग्रहालय’ का नाम है.

टाईम ने कहा, ‘क्या कभी मानवीय इतिहास में शौचालयों के विकास की कहानी जाननी चाही है? यदि हां, तो भारत के इस म्‍यूजियम में जाइए. इसमें शौचालयों के पिछले 4500 सालों के इतिहास की झलक है. यहां साधारण चैंबर पॉट से लेकर सजावटी विक्टोरियाई टॉयलेट सीटें तक मौजूद हैं. आप यहां इन सभी को देख सकते हैं. यहां एक शौचालय तो अल्मारी के रूप में भी है.’

Advertisement
Advertisement