scorecardresearch
 

'खाना टेस्टी था, मैं खा गया, कंप्लेंट कर देना...' Delivery Boy की हरकत पर भड़का कस्टमर!

कस्टमर को जोर की भूख लगी थी, इसलिए उसने Deliveroo से खाना ऑर्डर किया था. लेकिन डिलीवरी बॉय खाने को रास्ते में ही खा गया. इतना ही नहीं उसने सामने से मैसेज कर इस बात को कस्टमर को बता भी दी कि उसका ऑर्डर वो खा गया है. कस्टमर ने ट्विटर पर डिलीवरी बॉय के साथ हुई अपनी इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

Advertisement
X
डिलीवरी बॉय पर भड़का कस्टमर (Pic-  Twitter/@BodyBagnall)
डिलीवरी बॉय पर भड़का कस्टमर (Pic- Twitter/@BodyBagnall)

एक शख्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया. ऑर्डर करने के बाद वह डिलीवरी के इंतजार में बैठा था. उसे जोर की भूख लगी थी. तभी उसे डिलीवरी बॉय का मैसेज मिला. इस मैसेज को पढ़कर वह हैरान रह गया, क्योंकि डिलीवरी बॉय उसका ऑर्डर किया खाना बीच रास्ते में ही खा गया था. 

Advertisement

डिलीवरी बॉय और कस्टमर के बीच हुए इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चैट में सबसे पहले डिलीवरी बॉय लिखता है- Sorry. इस पर कस्टमर ने पूछा- क्या हुआ? इसके जवाब में डिलीवरी बॉय ने लिखा- खाना बहुत टेस्टी था. मैंने इसे खा लिया. आप कंपनी से इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Deliveroo के कर्मचारी के मैसेज पढ़कर कस्टमर ने कहा- तुम बहुत बुरे आदमी हो. इस पर वह जवाब देता है- मुझे इसकी परवाह नहीं है. 

कस्टमर को जोर की भूख लगी थी

'द सन' के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन का है. ऑर्डर करने वाले शख्स का नाम लियाम बैगनॉल है. उसे जोर की भूख लगी थी. इसलिए उसने Deliveroo से खाना ऑर्डर किया था. लेकिन डिलीवरी बॉय इस खाने को रास्ते में ही खा गया. इतना ही नहीं उसने सामने से मैसेज कर इस बात को कस्टमर को बता भी दी कि उसका ऑर्डर नहीं आएगा. 

Advertisement

लियाम बैगनॉल ने ट्विटर पर डिलीवरी बॉय के साथ हुई अपनी इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उनके इस ट्वीट को अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. हजारों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट भी किया है. 

Deliveroo ने भी लियाम के ट्वीट पर रिप्लाई किया है. Deliveroo ने लिखा- इस बात को हमारी जानकारी में लाने के लिये धन्यवाद.  राइडर ऑपरेशंस टीम इस पर गौर करना चाहेगी, कृपया हमें घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर मैसेज करें. इसके साथ ही कंपनी ने कस्टमर से माफी मांगी भी है.  


अब पब में बैठकर भी कर सकते हैं काम!

Advertisement
Advertisement