
महिला कस्टमर से अभद्रता के आरोप में एक 'डिलीवरी बॉय' के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. डिलीवरी बॉय पर आरोप है कि जब वह कस्टमर के घर सामान की डिलीवरी के लिए गया था तब वहां उसने एक महिला को किस करने की कोशिश की थी. उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ब्रिटेन के Meriden Estate में रहने वाली 33 साल की महिला ने बताया कि डिलीवरी बॉय की उम्र 60 के करीब रही होगी. वह सामान देने के बाद वापस जा रहा था. लेकिन पता नहीं क्यों अचानक से पलटकर वापस आता है और घर की डोरबेल बजाता है. जैसे ही मैंने दरवाजा खोला डिलीवरी बॉय मुझसे मेरी उम्र पूछा. इसके चंद सेकंड बाद वह मुझे किस करने के लिए तेजी से आगे बढ़ता है. हालांकि, महिला तुरंत घर के अंदर चली जाती है और दरवाजा बंद कर लेती है. महिला ने कहा कि इस घटना से मैं डर गई. किसी अनहोनी की आशंका से मैं भयभीत हो गई.
घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे डिलीवरी बॉय महिला के दरवाजे खड़ा है और पूछ रहा है- 'कृपया नाराज ना होना, आपकी उम्र क्या है?' इस पर महिला कहती है- 33 साल. इसके तुंरत बाद डिलीवरी बॉय महिला की ओर लपकता है और उसके चेहरे को पकड़कर किस करने का प्रयास करता है. हालांकि, महिला उससे अलग हो जाती है और घर का दरवाजा बंद कर लेती है.
द मिरर के मुताबिक, महिला की शिकायत पर टेस्को ने अपने डिलीवरी बॉय की हरकत पर ग्राहक से माफी मांगी है और आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है. साथ ही डिलीवरी बॉय के खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है.
वहीं, इस घटना को लेकर एक बच्चे की मां ने कंपनी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि टेस्को को अपने डिलीवरी बॉय को सिखाना चाहिए कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. किसी अनजान शख्स का इस तरह से किस करने की कोशिश करना पागलपन है. ऐसा किसी के लिए भी अस्वीकार्य है. इस घटना ने मुझे अपने ही घर में डरा हुआ महसूस कराया है.