भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है. देश में अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा (Delta) की तुलना में अलग हैं और इसकी संक्रामकता भी बहुत ज्यादा है. इसे लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.
पूनावाला ने जो वीडियो शेयर किया है वो 'होम अलॉन' के एक सीन को लेकर बनाया गया है. उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है- What's going on here? मतलब यहां क्या चल रहा है? इस वीडियो में एक बच्चा दिखाया गया है जो कि घर पर अकेला है. उसे कुछ लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं. लेकिन बच्चा अपनी स्किल्स से उन्हें धूला चटा देता है.
यह वीडियो एडिटेड है, जिसमें बच्चे को पकड़ने आए शख्स को कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रान वेरिएंट बताया गया है. वीडियो में बच्चा जिस तरह उन्हें पटखनी देता है उसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
What's going on here!?
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) December 22, 2021
Video Credit: @JohnsHopkinsSPH pic.twitter.com/ya31qoxdEW
इस वीडियो को अब तक करीब 5800 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सरजी ऐसी वैक्सीन निकालो की मेरी एब्स आ जाएं.'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''यहां वैक्सीन निर्माताओं द्वारा लोगों को बेवकूफ बना दिया गया है. क्योंकि उन्होंने पहले कहा कि दोनों खुराक कोविड के लिए पर्याप्त हैं. और अब जब दो खुराक दे गई हैं. तो उन्होंने पैसा कमाने के लिए बूस्टर डोज निकाल दी. एक बार बूस्टर डोज लगवा लेने के बाद वे एक और नई डोज ले लाएंगे.''
Sirji aisi vaccine nikaalo ki meri abs aa jaayein
— Nimit (@nimitarora1991) December 22, 2021
Here people have been made fool...by vaccine makers as they said both dose are sufficient for covid now since dose 2 is done they introduced booster in order to earn money . Once booster finishes they will bring another one..this is moral of the story .and people know now.
— nikhil tyagi (@tyaginikhil50) December 23, 2021
वहीं, दिल्ली की एक मार्केट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''सरोजिनी मार्केट में ओमिक्रोन दब कर ही मर जाएगा.''
👇🏽👇🏽👇🏽सरोजिनी नगर मार्किट - Xmas बाजार.
— मनीष कुमार दाँगी (@mkumar2509) December 22, 2021
ओमीकॉर्न तो दब कर ही मर जायेगा। pic.twitter.com/u8RULyGPtm
उल्लेखनीय है कि, दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के राजधानी दिल्ली में 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जम्मू- कश्मीर में ओमिक्रॉन के तीन मामलों की पुष्टि हुई है. इन लोगों के सैंपल 30 नवंबर को लिए गए थे.
ये भी पढ़ें: