scorecardresearch
 

पत्नी को सहेली से हुआ प्यार, पति ने दी रजामंदी, तीनों रहते हैं संग!

एक शादीशुदा कपल की दोस्ती एक महिला डॉक्टर से थी. इस दोस्ती को अभी कुछ ही समय हुआ था कि महिला डॉक्टर का तलाक हो गया. इस घटना के बाद कपल से डॉक्टर की नजदीकियां और बढ़ने लगीं. वे लोग एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि तीनों ने थ्रपल रिलेशनशिप शुरू करने का फैसला कर लिया.

Advertisement
X
मिशेल (बाएं) ने शेयर की रिलेशनशिप की कहानी (Credits: throuple_adventures/Instagaram)
मिशेल (बाएं) ने शेयर की रिलेशनशिप की कहानी (Credits: throuple_adventures/Instagaram)

पति-पत्नी और एक महिला डेंटिस्ट का रिलेशनशिप चर्चा में है. महिला डेंटिस्ट ने इस रिश्ते के बारे में कई चौंकाने वाला खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे पति से अलग होने के बाद वह एक थ्रपल रिलेशनशिप में आ गईं. खास बात यह है कि डेंटिस्ट के तीन बच्चे और कपल के 2 बच्चे भी अब साथ ही रहते हैं.

Advertisement

39 साल की इस डेंटिस्ट का नाम डॉ मिशेल मार्टिनेज सरसोला है. वह अमेरिका की रहनेवाली हैं. जब वह कोडी और बेकी वाटकिंस से मिली थीं, तब वह खुद शादीशुदा थीं. कपल से मिशेल उनके क्रॉसफिट जिम में मिली थीं. तब कुछ समय पहले ही मिशेल ने पूर्व पति के तीसरे बच्चे को जन्म दिया था.

साल 2020 में मिशेल की शादी टूट गई. तब उनकी 33 साल की दोस्त बेकी ने बुरे दौर से गुजरने में उनकी मदद की. लेकिन उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया. वे लोग रिलेशनशिप में आ गए. फिर बेकी का पति ने भी नए रिश्ते को सहमति दे दी. 

मिशेल, बेकी और बेकी के 40 साल के पति कोडी के बीच अब रोमांटिंग रिलेशन है. फ्लोरिडा की रहनेवाले बेकी और कोडी, साल 2007 से रिलेशनशिप में थे. मिशेल ने कहा- सिर्फ बेकी ही एक ऐसी महिला है जिसे मैंने डेट किया और जिसके लिए मेरे अंदर फीलिंग्स है.

Advertisement

मिशेल ने आगे कहा- मुझे याद है जब मेरे और बेकी के अंदर फीलिंग्स डेवलप होने लगी थी, तो हमलोग सेम सेक्स रिलेशनशिप के बारे में सोचने लगे थे. इससे पहले एक शख्स के साथ कुछ साल के लिए मैंने शादीशुदा जिंदगी गुजारी थी. हमारे तीन बच्चे भी हैं. इसलिए बेकी के लिए फीलिंग्स मेरे लिए हैरान करने वाला था.

बेकी और कोडी के भी दो बच्चे हैं. बेकी ने बताया कि सभी पांच बच्चे एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं. थ्रपल रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए बेकी ने कहा- हमलोगों ने शुरू से ही बढ़िया कम्यूनिकेशन बनाकर रखा है. अगर यह नहीं होता तो रिलेशनशिप आगे नहीं बढ़ पाता.

throuple relationship

बेकी ने आगे कहा- हमलोग एक-दूसरे के लिए वन-टू-वन टाइम भी शेड्यूल करने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए कभी हम और मिशेल साथ होते हैं. तो कभी कोडी और मिशेल या फिर मैं और कोडी साथ टाइम बिताते हैं.

Advertisement
Advertisement