सदमे का शिकार अवसादग्रस्त व्यक्ति की असमय मौत का खतरा सदमे या अवसाद का सामना नहीं करने वालों की तुलना में तीन गुना होता है. यह जानकारी एक अध्ययन में दी गई है.
अध्ययन के लेखक एमितिस तोवफिघी ने कहा है कि तीन में से एक व्यक्ति सदमे के कारण अवसादग्रस्त होते हैं. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें परिवार के सदस्य अपने प्रियजन की जान बचाने में मददगार हो सकते हैं.
तोवफिघी दक्षिणी कैलिफोर्निया की केक स्कूल ऑफ मेडिसीन यूनिवर्सिटी और लास एंजेलिस के रैंको लास एमिंगोस राष्ट्रीय पुनर्वास केंद्र से संबद्ध हैं. तोवफिघी ने पाया कि अवसाद और दिल के दौरे के बीच समान कड़ी है लेकिन कम ही लोगों को सदमा, अवसाद और मौत के इस जुड़ाव बारे में जानकारी है. अध्ययनकर्ताओं ने 25 से 74 वर्ष की उम्र के 10,550 लोगों पर यह अध्ययन किया.