रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे पर अड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की 'दीदीगीरी' ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को एक बार फिर से मुश्किलों में डाल दिया है.
सरकार हालांकि इससे विचलित नहीं हुई है लेकिन आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी (सपा) के विकल्प को वह गम्भीरता से ले रही है.
बहरहाल, दिनेश त्रिवेदी अभी भी देश के रेल मंत्री हैं लेकिन इस बात की प्रबल सम्भावना है कि कल परसों कभी भी पूर्व रेल मंत्री हो सकते हैं. त्रिवेदी ने रेल बजट में रेल बजट में किराया वृद्धि की घोषणा क्या की, उनके अपने ही सबसे बड़े विरोधी बन गए. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि रेल बजट पेश करने के अगले दिन रेल मंत्री संसद में अपने इस्तीफे की अटकलों पर चल रहे वाद-विवाद पर मंद-मंद मुस्करा रहे हों और संसद के बाहर उनकी अपनी ही पार्टी के सदस्य विरोध में धरने पर बैठे हों.
रेल मंत्री ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि यदि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा है यदि वे ऐसा करने को कहते हैं वह इसमें तनिक भी देरी नहीं करेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री और तृणमूल कांग्रेस ने साफ किया कि त्रिवेदी ने इस्तीफा नहीं दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस पर विचार किया जाएगा जबकि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने संसद में कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है.
सुदीप बंदोपाध्याय के इस बयान से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को राहत जरूर मिली लेकिन यही सुदीप बंदोपाध्याय जब सदन से बाहर निकले और संवाददाताओं का सामना किया तो कहा कि त्रिवेदी को तो जाना ही होगा.
तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि संप्रग द्वितीय की सरकार पूरी तरह मजबूत स्थिति में है और यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी.' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने किराया वृद्धि वाला बजट पेश करने के लिए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा नहीं मांगा है.
श्रीलंका मुद्दे पर विपक्ष के साथ मिलकर सरकार को घेरने वाली संप्रग की एक अन्य महत्वपूर्ण भागीदार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने भी कहा कि वह मनमोहन सिंह सरकार के साथ है. पार्टी के सांसद टी. आर.
बालू ने कहा, 'हम संप्रग द्वितीय का हिस्सा हैं और इसमें बने रहेंगे.' इस बीच, कांग्रेस ने गठबंधन सहयोगियों के साथ मतभेदों को स्वाभाविक करार देते हुए कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है. पार्टी की नेता व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने संवाददाताओं से कहा, 'सभी (गठबंधन साझीदार) की अपनी राजनीतिक मजबूरियां हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नेतृत्व इसका समाधान तलाश रहा है.'
इससे पहले संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने रेल बजट तथा रेल मंत्री के भविष्य पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. तृणमूल कांग्रेस द्वारा किराया वृद्धि वापस लेने और दिनेश त्रिवेदी को हटाने तथा उनकी जगह मुकुल रॉय को लाने के लिए पार्टी अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को किए गए फैक्स की खबरों के बीच वे जानना चाहते थे कि क्या रेल मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है?
लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस पर एक नोटिस जारी कर प्रश्नकाल स्थगित करने तथा सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.
इन सबके बीच सरकार ने स्पष्ट किया कि त्रिवेदी ने इस्तीफा नहीं दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में हालांकि यह बताया कि सरकार को ममता से रेल किराया वृद्धि वापस लेने का पत्र मिला है. इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्ष से उन्होंने यह भी कहा कि वे 'जिद्दी बच्चे' की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
मुखर्जी ने रेल बजट तैयार करने की जिम्मेदारी भी खुद पर लेते हुए कहा कि अब यह सदन में है और वही इस पर फैसला लेगी.
त्रिवेदी के स्थान पर राय को लाने की खबरों पर प्रधानमंत्री ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त की. संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यदि इस तरह की स्थितियां बनती हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.'
त्रिवेदी ने गुरुवार को हालांकि लोकसभा में कुछ नहीं कहा, लेकिन सदन के बाहर संववाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री या ममता ने उन्हें इस्तीफे के लिए नहीं कहा है. लेकिन यदि उनसे इस्तीफा मांगा जाता है तो वह तनिक भी देरी नहीं करेंगे. ममता के इस दावे पर कि उन्हें किराया वृद्धि के बारे में जानकारी नहीं थी, त्रिवेदी ने कहा, 'मैंने पूर्व में इसके संकेत दिए थे. मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं.'
इससे पहले जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सलाह-मशविरा किए बगैर बजट पेश नहीं करना चाहिए था. इस बीच, ममता बनर्जी ने कोलकाता में पार्टी के विधायकों को पार्टी के रुख के खिलाफ न जाने की हिदायत दी.
तृणमूल विधायक दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए ममता ने पार्टी से मशविरा किए बगैर रेल मंत्री त्रिवेदी द्वारा यात्री किराए में वृद्धि किए जाने पर हैरानी जताई. बैठक में भाग लेने वाले तृणमूल के एक विधायक ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, "ममता ने कहा कि पार्टी का कोई सदस्य यदि पार्टी के नियमों एवं निर्देशों को तोड़ता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
त्रिवेदी के इस रुख से नाराज ममता ने बुधवार रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा. ममता ने पत्र में प्रधानमंत्री से त्रिवेदी की जगह पार्टी के सांसद मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाने के लिए कहा. एक अन्य विधायक ने कहा, "बैठक में दीदी ने हैरानी जताई कि दिनेश-दा पार्टी के खिलाफ और बिना इस पर बातचीत किए यात्री किराए में वृद्धि कैसे कर सकते हैं.
दीदी ने कहा कि पार्टी अनुशासनहीनता और बगावत बर्दाश्त नहीं करेगी." विधायक के मुताबिक, "दीदी ने कहा कि दिनेश-दा ने यदि राजधानी एवं प्रथम श्रेणी के किराए में वृद्धि की होती तो यह थोड़ा तर्कसंगत होता लेकिन सभी श्रेणियों में किराए में बढ़ोतरी आम-आदमी पर बोझ डालेगी. पार्टी गरीब लोगों के खिलाफ नहीं जा सकती."
यात्री किराए में वृद्धि करने के बाद कुर्सी गंवाने के खतरे का सामना कर रहे रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद का सहारा मिला है. सांसद कबीर सुमन ने गुरुवार को किराए में वृद्धि का समर्थन किया और कहा कि रेल मंत्री पार्टी की सम्पत्ति नहीं है.
रेल बजट में यात्री किराए में की गई वृद्धि और इस पर तृणमूल कांग्रेस के रुख ने पहले से ही ममता बनर्जी से आजीज आ चुकी को कांग्रेस को विकल्प तलाशने को मजबूर कर दिया. उसकी नजर सपा पर है. सपा भी केंद्र का समर्थन कर राज्य में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है. ऐसे में जब दोनों को एक दूसरे की जरूरत है तो कांग्रेस ममता बनर्जी से पल्ला झाड़ने के विकल्प पर भी विचार कर रही है. इन सब किन्तु-परंतु के बीच निर्णय कांग्रेस, सपा और तृणमूल को लेना है लेकिन बावजूद इसके एक व्यक्ति जिसकी गर्दन कटनी तय है वह है दिनेश त्रिवेदी. इसमें अब भले समय कितना भी लग जाए.