scorecardresearch
 

कपिल के 'बाबा जी का ठुल्लू' का खूब चला जादू...

ऑक्सफोर्ड ने सेल्फी (Selfie) को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पोल कराने के बाद इस शब्द को चुना. वहीं मेरियन-वेबस्टर ने साइंस (Science) को इस साल का सबसे लोकप्रिय शब्द चुना. लेकिन अगर हम इस साल का सबसे लोकप्रिय देसी शब्द (जारगॉन) चुनें तो वो क्या हो सकता है?

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

ऑक्सफोर्ड ने 'सेल्फी' (Selfie) को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पोल कराने के बाद इस शब्द को चुना. वहीं मेरियन-वेबस्टर ने 'साइंस' (Science) को इस साल का सबसे लोकप्रिय शब्द चुना. लेकिन अगर हम इस साल का सबसे लोकप्रिय देसी शब्द (जारगॉन) चुनें तो वो क्या हो सकता है?

Advertisement

अगर इस मामले में भारत में पोल कराया जाए तो कपिल शर्मा का 'बाबा जी का ठुल्लू' ही टॉप पर पहुंचेगा. 'बाबा जी का ठुल्लू' बोलना आजकल लोगों को बड़ा कूल लगने लगा है. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट कपिल शर्मा ने अपने शो में इसका इस्तेमाल करना शुरू किया और देखते ही देखते पूरे देश में छा गया 'बाबा जी का ठुल्लू'.

कपिल के शो में आने वाले सुपरस्टार हों या कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स सबकी जुबान पर इस साल 'बाबा जी का ठुल्लू' छाया रहा. अब आप इस जारगॉन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एमएनसी कंपनी के बॉसेज भी अपनी स्टाफ मीटिंग 'बाबा जी...' का जमकर इस्तेमाल करने लगे हैं.

'बाबा जी का ठुल्लू' का मतलब क्या है...
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ अच्छा रिजल्ट न मिले और आपकी मेहनत बेकार जाए तो आप इस जारगॉन का इस्तेमाल कुछ इस तरह कर सकते हैं... इतना करने का बाद भी मिला क्या! 'बाबा जी का ठुल्लू'.

Advertisement

सेल्फी का मतलब क्या है...
सेल्फी का मतलब है कि अपनी खुद की फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करना. फेसबुक और ट्विटर के जमाने में सेल्फी काफी पॉपुलर होता जा रहा है. लोग अपने स्मार्टफोन या वेबकैम से फोटो क्लिक करके बड़ी ही तेजी से उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement