अमेरिका में चल रहे चुनाव के बीच कुछ क्षेत्रों से हिंसा की वारदातें भी सामने आई हैं. ट्रंप का विरोध करने वाली एक महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिस को गाली देते हुए और फिर चेहरे पर थूकते हुए नजर आ रही हैं.
ये घटना न्यूयॉर्क में हुई थी. देवीना सिंह नाम की ये महिला 24 साल की है. घटना के वक्त उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. वे वीडियो में पुलिस वाले पर चिल्लाते हुए देखी जा सकती हैं और फिर वे इस पुलिसवाले पर थूकती भी हैं जिसके बाद ये शख्स देवीना को ग्राउंड पर गिरा देता है और उसे अरेस्ट कर लेता है.
A young woman was arrested after she spat in an officer’s face after screaming, “F–k you, fascist,” tonight in the West Village. pic.twitter.com/cfgVLYJ5pc
— elizabeth meryl rosner (@elizameryl) November 5, 2020
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्टे्स की शुरुआत की थी और ट्रंप के वोटों की गिनती पर आपत्ति जताने के बाद एंटी ट्रंप प्रदर्शनकारी अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे कि हर वोट की गिनती होनी चाहिए. हालांकि दिन में चीजें सामान्य रहीं लेकिन रात होते-होते इस प्रोटेस्ट को हाइजैक कर लिया गया और कई प्रदर्शनकारियों ने अंडे, कूड़ा और फायर पुलिस पर शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया.
इससे पहले न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ ने कहा कि अगर हिंसा और लूटपाट होती है तो मैनहैट्टन के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से फ्रीज कर दिया जाएगा. यहां कारों और लोगों का चलना भी कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है. इसके अलावा सैकड़ों अफसरों को भी ऐसी जगहों पर तैनात किया गया है जहां प्रदर्शनकारी आमतौर पर इकट्ठे होते हैं. बता दें कि ट्रंप टावर के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी नजर आए थे, वहीं शहर के दूसरे हिस्सों में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में दिखे थे. ट्रंप टावर के बाहर भी न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के कई ट्रकों को भी सुरक्षा के मद्देनजर पार्क किया गया था.