scorecardresearch
 

MP: करंट लगने से मरे व्यक्ति को ज़िंदा करने के लिए कीचड़ में सुलाया

धार में अंधविश्वास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी, उसे ज़िंदा करने के लिए परिजनों ने कीचड़ में सुला दिया.

Advertisement
X
कीचड़ में शव को सुलाया गया
कीचड़ में शव को सुलाया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के धार का मामला
  • दो लोगों को लगा था करंट

मध्य प्रदेश के धार में अंधविश्वास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी, उसे ज़िंदा करने के लिए परिजनों ने कीचड़ में सुला दिया. हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

Advertisement

घटना धार जिले के सागोर की है. यहां मोती नगर में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो लोग बिजली की लाइन से करंट की चपेट में आ गए. इसके चलते सलमान नाम के शख्स की मौत हो गई जबकि उसका साथी इरफान इस घटना में घायल हो गया. लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने घायल इरफान को अस्पताल रवाना कर दिया.

सलमान जिसकी सांस नहीं चल रही थी, उसे कीचड़ में पूरी तरह से लपेट कर सुला दिया और उसके ज़िंदा होने का इंतज़ार करने लगे. काफी देर तक कीचड़ में शव लिपटा होने के बावजूद सलमान की सांस नहीं चली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी कि मृत व्यक्ति दोबारा जीवित नहीं होगा. 

काफी देर तक समझाइश देने के बाद परिजनों ने बात मानी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.  धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सागौर थाने की घटना है जिसमें बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. उसके बाद उसके परिवार और रिश्तेदार पहुंचे तो उनका कहना था कि इसे मिट्टी में गाड़ने से वह ठीक हो जाएगा.

Advertisement

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टमॉर्टम व अन्य कार्यवाही की गई है. हमने लोगों को समझाया भी कि इस तरह के अंधविश्वास पर वह यकीन नहीं करें. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement