scorecardresearch
 

क्या यूट्यूब ने डिलीट कर दिए ढिंचाक पूजा के वीडियोज?

YouTube में एक कॉपीराइट की शिकायत के मद्देनजर फिलहाल पूजा के अकाउंट के सारे वीडियो को अस्थाई रूप से हटा दिया गया है.

Advertisement
X
ढिंचाक पूजा
ढिंचाक पूजा

Advertisement

सोशल मीडिया पर दिल्ली की लड़की ढिंचाक पूजा जबरदस्त वायरल है. अपने अजीबोगरीब गानों की वजह से पूजा सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से चर्चित हो गई.

पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'पिंक स्कूटर' गाने गाए थे, जिसके बाद यह गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए. आंकड़े बताते हैं कि पूजा के गाने एक करोड़ से भी ज्यादा बार सुने गए, लेकिन मंगलवार शाम से ही YouTube पर ढिंचाक पूजा के सारे गाने हटा दिए गए. पूजा के YouTube प्रोफाइल में कोई भी वीडियो नजर नहीं आ रहा.

कॉपीराइट का चक्कर या किसी ने किए डिलीट?

इसी बीच सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से चर्चित हो गई. यह बात सामने आई कि YouTube में एक कॉपीराइट की शिकायत के मद्देनजर फिलहाल पूजा के अकाउंट के सारे वीडियो को अस्थाई रूप से हटा दिया गया है. कॉपीराइट शिकायत की जांच की जा रही है, उसके बाद वीडियो दोबारा डाले जाएंगे. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि वीडियो को किसी ने डिलीट कर दिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस में पूजा की शिकायत

बीते दिनों पूजा की दिल्ली पुलिस में भी शिकायत हो चुकी है. पूजा की बिना हेल्मेट स्कूटर चलाते हुए तस्वीर के साथ ट्वीट करके दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को शिकायत की गई थी.

Advertisement
Advertisement