दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले क्रिकेट टेस्ट में पारी के अंतर से मिली शर्मनाक हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इतनी उम्दा विकेट पर रन आसानी से बनाये जा सकते थे.
धोनी ने विकेट लेने में नाकाम रहे अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘यह विकेट बल्लेबाजी के लिये बेहतरीन थी. ऐसे में गेंदबाजों को दोष देना गलत होगा. हमारे बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. विकेट जल्दी गिरने से दबाव बनता गया.’ उन्होंने कहा, ‘जाक कैलिस और हाशिम अमला ने पहले ही दिन से दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इसके बाद डेल स्टेन ने कहर बरपाती गेंदबाजी की. हम खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित हुए.’
धोनी ने कहा कि दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी करते समय उनका पहला लक्ष्य फालोआन बचाना था लेकिन दोनों के आउट होने के बाद यह उम्मीदें धूमिल पड़ गई. उन्होंने कहा, ‘सचिन के आउट होने के बाद फालोआन बचाने की उम्मीदें धूमिल हो गई. पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डेल ने जो प्रदर्शन किया, वह पिछले कुछ साल में किसी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.’
धोनी ने कहा कि उनकी टीम भले ही बैकफुट पर आ गई हो लेकिन कोलकाता में दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर करायेगी.