scorecardresearch
 

माइनस 22 डिग्री की ठंड, पराठा फिर भी गर्म! मां के देसी जुगाड़ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

अपने बेटे के लिए मां कुछ भी कर सकती है. वह न सिर्फ उसकी मुश्किलों का हल निकालती है, बल्कि ऐसा जुगाड़ भी तलाश ही लेती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. जब बेटे को गरमा-गरम पराठा खाने का शौक हो, तो मां उसका भी तरीका निकाल लेती है. कनाडा की कड़ाके की ठंड हो, तापमान -22 डिग्री हो लेकिन मां के जुगाड़ के आगे कोई भी मौसम नहीं टिक सकता!

Advertisement
X
बेटे को गरमागरम पराठे मिले, -22 डिग्री ठंड में मां ने किया ऐसा जुगाड़ (Photo:Instagram/waddupcanada)
बेटे को गरमागरम पराठे मिले, -22 डिग्री ठंड में मां ने किया ऐसा जुगाड़ (Photo:Instagram/waddupcanada)

अपने बेटे के लिए मां कुछ भी कर सकती है. वह न सिर्फ उसकी मुश्किलों का हल निकालती है, बल्कि ऐसा जुगाड़ भी तलाश ही लेती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.

Advertisement

जब बेटे को गरमा-गरम पराठा खाने का शौक हो, तो मां उसका भी तरीका निकाल लेती है. कनाडा की कड़ाके की ठंड हो, तापमान -22 डिग्री हो लेकिन मां के जुगाड़ के आगे कोई भी मौसम नहीं टिक सकता!

इंडियन डिजिटल क्रिएटर ने अनोखा जुगाड़ दिखाया. कनाडा की कड़ाके की सर्दी में गरमा-गरम पराठा खाना किसी चैलेंज से कम नहीं, लेकिन इस शख्स ने मां के नुस्खे का इस्तेमाल कर इस मुश्किल को आसान बना दिया.

ये हैक वायरल हो गया

वीडियो में वह दिखाता है कि कनाडा में ठंड अपने रौद्र रूप में है, जिससे खाना गर्म रखना एक बड़ी मुसीबत बन जाता है. लेकिन इस शख्स ने एक थर्मस बोतल का इस्तेमाल कर मां के जुगाड़ को आजमाया. उसने पराठे को सिल्वर फॉयल में लपेटकर थर्मस के अंदर रख दिया. इस देसी ट्रिक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और देखते ही देखते यह हैक वायरल हो गया

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

क्या सच में काम करता है ये हैक
ये वीडियो अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोग इसे ट्राई करने के लिए बेताब हैं एक यूजर ने कमेंट किया—ये कैसे किया? क्रिएटर ने जवाब दिया कि थर्मस में पराठे पैक किए, क्योंकि इंसुलेशन की वजह से खाना गरम रहा! जब हमने थर्मस खोला, तो ठंड के बावजूद पराठे गर्मागर्म थे!.

मम्मी 1979 से पापा की रोटियां ऐसे ही पैक कर रही हैं
एक यूजर ने लिखा की क्या जबरदस्त आइडिया है! अब मैं अपनी बेटी के लंच के लिए भी यही ट्राई करूंगी!.दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा की मैं तो अपने सैंडविच को बड़े कॉफी मग में रखता हूं, बैग में जगह भी बचती है! वहीं एक और यूजर ने पुरानी यादें ताजा करते हुए लिखा की मेरी मम्मी 1979 से पापा की रोटियां ऐसे ही पैक कर रही हैं!

 

Live TV

Advertisement
Advertisement