स्विगी (Swiggy) के होली पर आए बिलबोर्ड विज्ञापन पर काफी लोग भड़क गए हैं. कुछ लोगों ने स्विगी को हिंदूफोबिक कहना शुरू कर दिया है. इस दौरान ट्विटर पर #HinduPhobicSwiggy हैशटैग ट्रेंड करने लगा. यूट्यूबर एल्विश यादव, भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्राची साध्वी ने तो #HinduPhobicSwiggy हैशटैग को ट्रेंड करवाने की अपील तक कर डाली. कई लोग होली के विज्ञापन के साथ अंडे को देखकर नाराज नजर आए.
एल्विश यादव ने लिखा- स्विगी का जो बिलबोर्ड विज्ञापन आया है, वह साफतौर पर होली को बदनाम करने की कोशिश है. यह विज्ञापन लोगों के मन में होली के लिए निगेटिव राय दिखाएगा. इस तरह के विज्ञापन गैर-हिंदू त्योहारों के दौरान नहीं दिखते हैं, जो स्पष्ट तरीके से भेदभाव दिखाता है. कुछ संवेदशीलता दिखाइए और हिंदू समुदाय से माफी मांगिए.
वहीं प्राची साध्वी ने तो स्विगी के विज्ञापन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. उन्होंने लोगों से अपील की और लिखा- एक लाख ट्वीट कर डालो. दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पॉवर.
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने स्विगी ऐप को अनइंस्टॉल करने की अपील की. एक ट्वीट में लिखा- सभी सनातनी इस HASHTAG के साथ TWEET करें. #HinduPhobicSwiggy.
अंकित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा-स्विगी को अपनी गलती माननी चाहिए ओर हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने होली पर गैर जरूरी ज्ञान दिया.
कुछ लोगों ने स्विगी को बायकॉट करने की अपील की. वहीं, कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि स्विगी के विज्ञापन विभाग में भी ग़ज़ब के लोग काम करते हैं. हर हिन्दू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है.
हैशटैग #HinduPhobicSwiggy के साथ बीजेपी से जुड़े रहे अरुण यादव, अंशुल सक्सेना ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों पर कंपनियां अपना दोहरा चरित्र दिखाती हैं.
आखिर क्या है इस विज्ञापन में जो बवाल हुआ
दरअसल, यह बिलबोर्ड विज्ञापन Swiggy instamart का है. Swiggy instamart से यूजर्स घर का सामान, सब्जी जैसी चीजें आसानी से होम डिलीवर करवा सकते हैं. बहरहाल, बात विज्ञापन की करें तों इसमें दो अंडे नजर आ रहे हैं, जो रंगीन हैं. कंपनी ने इस विज्ञापन में #BuraMatKhelo हैशटैग यूज किया है. इसी हैशटैग की वजह से ट्विटर यूजर्स भड़क उठे.
फिर विज्ञापन को वापस लिया...
जब इस विज्ञापन पर खूब विवाद हुआ तो लोगों ने इसे हटाने की मांग की. इसके बाद कंपनी ने इस विज्ञापन को सभी जगह से हटाने का फैसला कर लिया.
लिया.