एक यूरोपियन यूनियन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिकों ने सांप जैसी एक शार्क मछली खोज निकाली है. शार्क 80 मिलियन साल पुराने डायनासोर युग की बताई जा रही है. शार्क के जीवाश्म पुर्तगाल के अलगार्व तट से मिले हैं जिसके मुंह में 300 दांत पाए गए हैं.
दरअसल वैज्ञानिकों की एक टीम मछुआरों द्वारा मछली के अलावा अन्य गैरजरूरी समुद्री जीवों को पकड़ने पर अंकुश लगाने को लेकर रिसर्च कर रही थी. लेकिन खोजबीन के दौरान वैज्ञानिकों ने अनजाने में इस अनोखी शार्क मछली के अवशेष खोज निकाले.
इसके झालरनुमा दांतों की वजह से इसे फ्रिल्ड शार्क भी कहा जाता है. इस डेढ़ मीटर लम्बी नर मछली को समुद्र के 701 मीटर गहरे पानी से प्राप्त किया गया है. वैज्ञानिकों को यकीन नहीं हो रहा कि उनके हाथ इतना पुराना जीवाश्म लगा है.
दुनिया के कई वैज्ञानिकों का मानना है कि गहरे समुद्र में अभी भी इस तरह के कई राज मौजूद हैं जिन्हे खोजा जाना बाकी है. हालांकि इससे पहले भी फ्रिल्ड शार्क के जीवाश्म मिल चुके हैं.