scorecardresearch
 

पक्षियों से पहले उड़ते थे डायनासोर!

क्या आप जानते हैं कि पंखों वाले डायनासोर पक्षियों के उड़ना शुरू करने से पहले ही उड़ रहे थे. चीन में आसाधारण लंबे पंखों वाले डायनासोर के जीवाश्म का पता लगा है जो इस विशालकाय जीव की उड़ान के बारे में रोमांचक जानकारी देता है.

Advertisement
X
Dinosaurs
Dinosaurs

क्या आप जानते हैं कि पंखों वाले डायनासोर पक्षियों के उड़ना शुरू करने से पहले ही उड़ रहे थे. चीन में आसाधारण लंबे पंखों वाले डायनासोर के जीवाश्म का पता लगा है जो इस विशालकाय जीव की उड़ान के बारे में रोमांचक जानकारी देता है.

Advertisement

चांग्युरप्टर यांगी नाम के 12.5 करोड़ साल पुराना डायनासोर का यह जीवाश्म पूर्वात्तर चीन के लिओनिंग प्रांत में पाया गया. डायनासोर के जीवाश्म के पास एक लंबे पंखों का जोड़ा है जिसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह उड़ान की गति को कम करने और जमीन पर सुरक्षित उतरने में मददगार रहा होगा. चांग्युरप्टर के पास अतिरिक्त लंबी पूंछ सहित बहुत बड़े पंख है जो कि इसके पूरे शरीर को ढंके हुए हैं.

नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ लॉस जिलिस काउंटी के डॉ. लुइस चिअप्पे ने बताया, 'डायनासोर का यह अनोखा पूंछ वाला पंख अब तक के किसी भी डायनासोर के पंख से ज्यादा लंबा है.' साउथ अफ्रीका में यूनिवर्सिटी ऑफ केप टाउन के डॉ. अनुसूया चिनसम्य की ओर से इसके शारीरिक ढांचा की संरचना पर किया गया विश्लेषण यह बताता है कि यह डायनासोर एक पूर्ण विकसित वयस्क था और चार फुट लंबा यह जीव चार पंखो वाले सभी डायनासोर में बड़ा है.

Advertisement

इन डायनासोर को चार पंखों वाला इसलिए कहा गया है क्योंकि दोनो पैरों से जुड़े इनके लंबे पंख दो और जोड़े पंख की मौजूदगी के बारे में बताता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement