Spitting In Food: एक अमेरिकी महिला को मॉल (Woman In Shopping Mall) में अजीबोगरीब हरकत करते देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शॉपिंग के लिए मॉल गई महिला ने कई सामानों को जूठा करके, फिर से उन्हें वापस रख दिया. उसकी इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद लोग महिला के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला..
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दक्षिण अमेरिका के Nashville का है, जहां के एक मॉल में गई महिला का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया. मॉल के अंदर महिला को चिप्स पैकेट को खोलकर टेस्ट करते हुए और फिर उसी पैकेट में थूक कर उसे सील पैक कर रखते हुए देखा गया.
मॉल में खाने-पीने की सामान कर रही थी जूठा!
महिला ने यही हरकत पानी की बोतल के साथ भी की. उसने पानी की बोतल उठाई, मुंह लगाकर पानी पिया और फिर उस बोतल को वापस रख दिया. इस महिला की पहचान मेकअप आर्टिस्ट लिब्बी बार्न्स (Libby Barnes) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बार्न्स ने सोडा और कैंडी के साथ भी यही हरकत की.
'Disgusting' woman is blasted for SPITTING into bags of chips in a grocery store https://t.co/W5YwdStCVp
— Daily Mail Online (@MailOnline) December 6, 2021
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसका वीडियो किसने बनाया. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि लिब्बी बार्न्स को खुद फिल्माए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, क्योंकि वह कई बार कैमरे पर मुस्कुराती हुई नजर आ रही है. एक शख्स जब उसके पास आकर पूछता है कि 'क्या वह चोरी कर रही है?'
इस पर महिला ने जवाब दिया- 'मैं चोरी नहीं कर रही हूं. मैं उन चीजों (जूठी की हुई सामग्री) को खरीदने की योजना बना रही हूं. तुम अपने काम पर ध्यान दो." रिपोर्ट के अनुसार, बार्न्स ने स्टोर छोड़ने से पहले उन वस्तुओं के लिए भुगतान किया था.
हालांकि, जैसे ही इस घटना का वीडियो सामने आया, बवाल खड़ा हो गया. लोग महिला की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. इस बीच स्टोर ने सफाई में कहा कि महिला ने उन सामानों को खुद ही खरीदा था और उसका पेमेंट भी किया था. स्टोर ने कस्टमर के स्वास्थ्य की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जांच के आदेश भी दिए हैं.