यह तो सिर्फ भारत में होता था कि वर्षा देव को खुश करने के लिए मेंढकों की शादी रचाई जाती थी या कि कन्याओं के भावी पतियों के जीवन से अनिष्ट टालने के लिए उन्हें पेड़ या जानवरों से ब्याह दिया जाता था.
लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है. 47 साल की एक तलाकशुदा ब्रिटिश महिला अमांडा रॉजर्स ने अपनी भरोसेमंद पालतू कुतिया शेबा से शादी कर ली. बताया जाता है कि यह शादी अगस्त 2012 में क्रोएशिया के स्प्लिट में 200 लोगों के सामने हुई.
वह बताती हैं, 'शेबा मेरी जिंदगी में कई साल से है. जब मैं बुरा फील करती हूं तो वह मुझे हंसाती है. मुझे बेहतर महसूस करवाती है. मैं एक लाइफ पार्टनर से किसी और चीज की उम्मीद नहीं करती.'
करीब 20 साल पहले अमांडा की शादी हुई थी, जो कुछ महीनों में ही टूट गई. इस बार अमांडा चाहती थीं कि सब कुछ ठीक रहे, इसलिए, उन्हीं के शब्दों में, 'मैं अपने घुटनों पर झुकी और उसे प्रपोज किया. उसने पूछ हिलाकर हां कह दी.'
लेकिन क्या यह शादी कानूनी है, पूछने पर अमांडा कहती हैं, 'मुझे मालूम है कि कानूनी लिहाज से यह शादी नहीं मानी जाएगी. लेकिन यह अच्छा तरीका था यह बताने का कि शेबा की मेरी जिंदगी में कितनी अहमियत है. शेबा कभी भी मुझे लेकर कठोर नहीं रही. वह हमेशा खुश रहती है.'