scorecardresearch
 

धोखेबाज पुरुषों से निराश महिला ने रचाई कुत्ते से शादी

47 साल की एक तलाकशुदा ब्रिटिश महिला अमांडा रॉजर्स ने अपनी भरोसेमंद पालतू कुतिया शेबा से शादी कर ली. बताया जाता है कि यह शादी अगस्त 2012 में क्रोएशिया के स्प्लिट में 200 लोगों के सामने हुई.

Advertisement
X
Amanda Rodgers with Her Dog
Amanda Rodgers with Her Dog

यह तो सिर्फ भारत में होता था कि वर्षा देव को खुश करने के लिए मेंढकों की शादी रचाई जाती थी या कि कन्याओं के भावी पतियों के जीवन से अनिष्ट टालने के लिए उन्हें पेड़ या जानवरों से ब्याह दिया जाता था.

Advertisement

लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है. 47 साल की एक तलाकशुदा ब्रिटिश महिला अमांडा रॉजर्स ने अपनी भरोसेमंद पालतू कुतिया शेबा से शादी कर ली. बताया जाता है कि यह शादी अगस्त 2012 में क्रोएशिया के स्प्लिट में 200 लोगों के सामने हुई.

वह बताती हैं, 'शेबा मेरी जिंदगी में कई साल से है. जब मैं बुरा फील करती हूं तो वह मुझे हंसाती है. मुझे बेहतर महसूस करवाती है. मैं एक लाइफ पार्टनर से किसी और चीज की उम्मीद नहीं करती.'

करीब 20 साल पहले अमांडा की शादी हुई थी, जो कुछ महीनों में ही टूट गई. इस बार अमांडा चाहती थीं कि सब कुछ ठीक रहे, इसलिए, उन्हीं के शब्दों में, 'मैं अपने घुटनों पर झुकी और उसे प्रपोज किया. उसने पूछ हिलाकर हां कह दी.'

लेकिन क्या यह शादी कानूनी है, पूछने पर अमांडा कहती हैं, 'मुझे मालूम है कि कानूनी लिहाज से यह शादी नहीं मानी जाएगी. लेकिन यह अच्छा तरीका था यह बताने का कि शेबा की मेरी जिंदगी में कितनी अहमियत है. शेबा कभी भी मुझे लेकर कठोर नहीं रही. वह हमेशा खुश रहती है.'

Advertisement
Advertisement