scorecardresearch
 

पहले लिया तलाक, फिर पूर्व पति के लिए महिला ने खोजी गर्लफ्रेंड!

पति और पत्नी तलाक लेने के बाद एक दूसरे के दोस्त बन गए. इस बीच महिला ने पूर्व पति को अपनी एक फीमेल फ्रेंड से मिलवा दिया, जो आगे चलकर उसकी गर्लफ्रेंड बन गई. अब उन तीनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. महिला के 3 बच्चे हैं. सब मिलकर उनका ख्याल रखते हैं.

Advertisement
X
पूर्व पतियों के साथ महिला (Image: Mary McDaniel)
पूर्व पतियों के साथ महिला (Image: Mary McDaniel)

एक महिला का पति से 'ब्रेकअप' हो गया. लेकिन बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी तरह खत्म नहीं किया. वे एक दूसरे के दोस्त बन गए. इस बीच महिला ने पूर्व पति को अपनी एक फीमेल फ्रेंड से मिलवा दिया, जो आगे चलकर उनकी गर्लफ्रेंड बन गईं. अब उन सबके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. 

Advertisement

दरअसल, ये कहानी है अमेरिका के इंडियाना में रहने वाली 27 साल की मैरी मैकडेनियल की. मैरी 2019 में अपने 29 वर्षीय पति नाथन से अलग हो गई थीं. इससे पहले वे चार साल तक साथ रहे. उनका एक बच्चा भी है. 

कुछ समय अलग रहने के बाद उन्होंने साथ में बच्चे की देखभाल करने का प्लान किया. ऐसे में नाथन और मैरी ने दोस्ती कर ली. वे पूर्व पति और पूर्व पत्नी के बजाय दोस्तों जैसे रहने लगे. कुछ ही महीनों में उनके बीच चीजें सुधरने लगीं. इस बीच मैरी ने नाथन को अपनी फ्रेंड शायला से मिलवा दिया. बाद में शायला नाथन की गर्लफ्रेंड बन गईं. इसमें मैरी की भी सहमति थी. 

मैरी और शायला की जोड़ी (Image: Mary McDaniel)

गौरतलब है कि मैरी का एक और पति रह चुका था. 2022 में उससे भी मैरी का 'ब्रेकअप' हो गया था. उनका नाम जोश सुलजेन है. सुलजेन से मैरी के दो बच्चे हैं. फिलहाल, सुलजेन और नाथन दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही मैरी के पूर्व पति हैं. फैमिली प्रोग्राम में नाथन, मैरी, शायला और सुलजेन इकट्ठे एन्जॉय करते हैं. 

Advertisement

महिला ने पूर्व पति के लिए गर्लफ्रेंड खोजी 

डेली स्टार के मुताबिक, मैरी मैकडेनियल कहती हैं कि मैंने नाथन और शायला को करीब लाने में मदद की. शायला मेरी स्कूल फ्रेंड है. वह बहुत प्यारी है. हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. शायला मेरे बच्चे को संभालने, खाना तैयार करने आदि में मदद करती हैं. वह हर चीज में सपोर्ट करती हैं. 
 
मैरी का कहना है कि अतीत के रिश्ते से निकलना मुश्किल होता है. लेकिन आप अलग-अलग तरीके से चीजों को एडजस्ट कर सकते हैं. भले ही इनमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन चीजें ठीक हो जाती हैं. 

NASA की रिपोर्ट - 2050 तक डूब जाएंगे US के कई तटीय राज्य

Advertisement
Advertisement