scorecardresearch
 

दो निकाह नहीं टिके, तीसरी बार मोहब्बत कर चर्चा में आई लड़की

दो बार तलाक के बाद पाकिस्‍तान की लड़की बुरी तरह टूट चुकी थी. लड़की को लगा कि उसकी जिंदगी खत्‍म हो गई. पर, लड़की को उसके दोस्‍तों ने खूब सपोर्ट किया. लड़की ने पुराने रिलेशनशिप की कड़वाहट को दूर किया और तीसरी बार शादी की. इस लड़की का वीडियो चर्चा में है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान की लड़की रामशा का वीडियो चर्चा में है (Credit: Facebook)
पाकिस्‍तान की लड़की रामशा का वीडियो चर्चा में है (Credit: Facebook)

पाकिस्‍तान की एक लड़की का निकाह के तुरंत बाद तलाक हो गया. इसके बाद लड़की ने दोबारा निकाह किया. लेकिन, लड़की का फिर तलाक हो गया. लड़की ने इसके बाद तीसरी बार निकाह (शादी) किया. लड़की की तीसरी शादी को 4 साल हो चुके हैं. इस लड़की की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग लड़की की हिम्‍मत की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

रामशा नाम की पाकिस्‍तानी लड़की ने आपबीती 'कनवरसेशन विद कंवल' फेसबुक पेज पर शेयर की. वीडियो में रामशा ने बताया कि उनकी निजी जिंदगी में कैसे उतार चढ़ाव रहे हैं. वीडियो में रामशा के फोटोज और टेक्‍स्‍ट दिख रहे हैं. 

उन्होंने कहा- मैं जब 22 साल की थी तब मेरा निकाह के बाद तुरंत तलाक हो गया था. ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी खत्‍म हो गई. कुछ सालों के बाद मैंने दोबारा शादी की और अमेरिका में जाकर रहने लगी. लेकिन, यह शादी भी नहीं टिकी और मेरा फिर तलाक हो गया. 

अपने शौहर के साथ रामशा (Credit: Facebook)

रामशा ने वीडियो में बताया कि उस समय विदेश में वह बिल्‍कुल अकेली हो गई थीं. तब उन्‍हें एक दोस्‍त ने सहारा दिया. उसी के सहारे तलाक का प्रोसेस और डॉक्‍यूमेंटेशन पूरा हुआ. वीडियो में रामशा की यह दोस्‍त भी दिख रही है. 

Advertisement

रामशा ने कहा- मैं पाकिस्‍तान वापस नहीं जाना चाहती थी, क्‍योंकि मुझे मालूम था कि लोग घर वापसी पर ताने मारेंगे. इसके बाद मैंने एक दोस्‍त के साथ अमेरिका को एक्‍सप्‍लोर करना शुरू कर दिया. रामशा ने कहा कि वह समय बहुत ही कठिन था, लेकिन उनके दोस्‍तों ने लगातार उनका सपोर्ट किया. 

करीब एक साल के बाद रामशा पाकिस्‍तान गईं. तब रामशा के परिजनों ने वतन वापसी पर जोरदार स्‍वागत किया. परिजन एयरपोर्ट पर बैनर और गुब्‍बारे के साथ खड़े हुए थे. परिजनों के साथ रहते हुए रामशा अपने दोनों तलाकों को भूलने की कोशिश में जुट गईं.

फिर आया यूटर्न, हुई इस शख्‍स की एंट्री
इसके करीब एक साल बाद रामशा की जिंदगी में फिर से बड़ा यूटर्न आया. रामशा ने बताया- मेरी जिंदगी में एक शानदार शख्‍स की एंट्री हुई. इसी शख्‍स से उन्‍होंने कुछ सप्‍ताह बाद निकाह किया. वीडियो में दिख रहा है कि दुल्‍हन बनी रामशा अपनी शादी में खुद ही गाड़ी ड्राइव कर पहुंची. रामशा की शादी को अब चार साल हो चुके हैं. कपल के दो बेटे भी हैं. 

'हम आपको सैल्‍यूट करते हैं'
रामशा के इस वीडियो को देख कई यूजर्स इमोशनल हो गए. लोगों ने उनकी हिम्‍मत की तारीफ की. कुछ लोगों ने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो, हार नहीं माननी चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि यही जिंदगी है. 

Advertisement

मधिया शेख ने लिखा- आपको और ताकत मिले, जीवन में खूब सफलता मिले, आपका पोस्‍ट देखकर ताकत मिली. सून रुस्‍तामनी ने खराब रिलेशनशिप झेल चुकी महिलाओं के लिए हार्ट इमोजी शेयर की. इशा अय्याज ने लिखा- आपकी कहानी ने हमें उम्‍मीद दी है. वहीं, कई महिला यूजर्स ने लिखा कि वह भी इस तरह की परिस्थिति झेल चुकी हैं.  

 

 

Advertisement
Advertisement