सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो तलाक का जश्न मनाती नजर आ रही है. कुछ लोग इस पर भड़क रहे हैं, तो कुछ सपोर्ट में उतरे हैं. विरोध करने वालों का कहना है कि रिश्ता टूटने की खुशी भला कौन मनाता है. जबकि सपोर्ट करने वालों का तर्क है कि ये खुशी एक जहरीले रिश्ते से बाहर निकलने और नई जिंदगी का आगाज़ करने के लिए है.
इस महिला का नाम शालिनी है. उन्होंने अपना डिवोर्स फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में वह लाल रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. हाथों में डिवोर्स के लेटर्स लिए हुए हैं, अपनी शादी की तस्वीर फाड़ रही हैं, पैरों के नीचे रख उन्हें कुचलकर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है.
महिलाओं को दिया खास मैसेज
इसमें वो कहती हैं, 'एक तलाकशुदा महिला का संदेश उनके लिए जो बेज़ुबान महसूस कर रही हैं. एक खराब शादी से निकलना ठीक है क्योंकि आप खुश रहना डिजर्व करती हैं और कभी भी कम पर समझौता न करें. अपने जीवन पर कंट्रोल रखें और अपने, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी बदलाव करें. डिवोर्स कोई विफलता नहीं है. यह आपके लिए और आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है. शादी को तोड़ने और अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए सभी बहादुर महिलाओं को मैं ये डेडिकेट करती हूं.'
ये फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इमोशनल नाम के यूजर ने कहा, 'तलाक में या तो पैसे के सेटलमेंट के जरिए भारी एलिमनी (गुजारा भत्ता) लेते हो, जो ससुराल वालों के खिलाफ झूठे केस फाइल करने के बाद मिलता है. फिर इसका कुछ हिस्सा डिवोर्स फोटोशूट पर खर्च कर देते हो. महिलाएं शादी को एक अलग स्तर पर लेकर जा रही हैं.'
#Divorce Take huge alimony either through monetary settlement which may be through filling false cases against in-laws. Then spend some part of it for Divorce photoshoot. #Womens They are leading marriage to a different level. pic.twitter.com/Cn30Gn86Ig
— Emotional_ (@Emotional7979) May 2, 2023
वहीं राज नाम के यूजर ने कहा, 'वेडिंग फोटोशूट तो देखे थे, अब डिवोर्स फोटोशूट भी होने लगा. फोटोग्राफर ने भी आपदा में अवसर ढूंढ लिया.'
Wedding photoshoot तो देखे थे, अब Divorce Photoshoot भी होने लगा🤭
— Raj (@Raj__chautala) May 1, 2023
फोटोग्राफर ने भी आपदा में अवसर ढूंढ लिया 😛 #Divorce pic.twitter.com/PdZs0HjnOx
शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, वहां इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.