scorecardresearch
 

मोदी रॉकेट, प्रियंका फुलझड़ी से सजा पटाखा बाजार

रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर इस बार नेताओं ने अभिनेताओं को पूरी तरह से पछाड़ दिया है. राजनीति के अखाड़े में जोर-आजमाइश करने वाले इन राजनेताओं की प्रतिद्वंद्विता दीपावली के इस खास मौके पर भी नजर आ रही है.

Advertisement
X
दिवाली पर हर दिल खुश...
दिवाली पर हर दिल खुश...

रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर इस बार नेताओं ने अभिनेताओं को पूरी तरह से पछाड़ दिया है. राजनीति के अखाड़े में जोर-आजमाइश करने वाले इन राजनेताओं की प्रतिद्वंद्विता दीपावली के इस खास मौके पर भी नजर आ रही है.

Advertisement

बीजेपी का चेहरा बन चुके नरेंद्र मोदी के नाम पर बने रॉकेट की जबर्दस्त बिक्री हो रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा के नाम पर बिक रही फुलझड़ियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

सूबे के अलग-अलग शहरों के बाजारों में नेताओं की फोटो वाले पटाखों की भरमार है. पटाखों के खरीदार पटाखों की प्रति को नेताओं के व्यवहार से भी जोड़ कर देख रहे हैं. अगर बाजार में मोदी, सोनिया और लालकृष्ण आडवाणी के नाम से रॉकेट बिक रहे हैं, तो मुलायम सिंह यादव व राहुल गांधी के नाम वाले अनार की भी खूब खरीदारी हो रही है.

दुकानदारों का कहना है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी की फोटो वाले रॉकेट की मांग सबसे अधिक है. मोदी के बाद सोनिया रॉकेट व प्रियंका फुलझड़ी बिक रही हैं. अन्य नेताओं को लेकर जनता में खास रुचि नहीं है.

Advertisement

हर बार की अपेक्षा इस बार दीपावली के मौके पर पटाखों में बॉलीवुड के अभिनेता, अभिनेत्रियों की तुलना में राजनेताओं की तस्वीरें ज्यादा दिखाई दे रही हैं. पटाखे बेचने वालों को राजनेताओं के सहारे माल बिकने की उम्मीद भी है.

पटाखों के थोक विक्रेता साबिर अली कहते हैं कि चुनावी मौसम में पटाखा बाजार भी उसी रंग में रंगे हुए हैं. खरीदार अपने पसंद के नेता की तस्वीर वाले पटाखे ले रहे हैं. बच्चे, युवाओं व बुजुर्गों, सभी की पसंद मोदी रॉकेट बना है.

हर बार की तुलना में इस बार पटाखा बाजार में रौनक कम है. पटाखों की दुकानें तरह-तरह के अनार, फुलझड़ी, बम, चकरी से सजी हैं, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए हर बार की अपेक्षा भीड़ कम है.

सिविल लाइंस के दुकानदार राजेश शर्मा के अनुसार, इस बार बच्चों की भीड़ काफी कम है, इससे उनकी बिक्री प्रभावित हुई है. चौक के दुकानदार अनवर कहते हैं कि तेज आवाज के पटाखों की बिक्री न के बराबर हुई है, बिना आवाज वाले अनार, फुलझड़ी, चकरी ही लोग ले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement