scorecardresearch
 

जिस लड़की से शादी की... बाद में पता चला कि वो तो उसकी बहन है! ऐसे हुआ खुलासा

एक कपल को उस वक्त झटका लगा, जब उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया और उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे रहस्य से पर्दा उठा, जिसके बारे में उनके माता-पिता तक को पता नहीं था.

Advertisement
X
डीएनए टेस्ट के बाद सामने आई ऐसी सच्चाई (फोटो - AI जेनरेटेड)
डीएनए टेस्ट के बाद सामने आई ऐसी सच्चाई (फोटो - AI जेनरेटेड)

एक महिला ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर कुछ संदेह होने पर अपना डीएनए टेस्ट करवाया. फिर उसने अपने जैविक पिता की खोज की. क्योंकि महिला को पता चल गया था कि उसका जन्म आर्टिफिशियल गर्भाधान से हुआ है. जब उसे अपने जैविक पिता का पता चला, तभी उसके पति ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया.

Advertisement

इसके बाद उसके पति ने भी डीएनए जांच कराई. फिर जो रिपोर्ट सामने आई वो चौंकाने वाली थी. दरअसल, दोनों का ही जन्म एक कृत्रिम गर्भाधान पद्धति से हुआ था और दोनों के लिए एक ही शख्स ने स्पर्म डोनेट किया था. यह सच जानने के बाद अब पति-पत्नी के बीच अजीब समस्या पैदा हो गई है.

पति निकला सौतेला भाई 
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की विक्टोरिया हिल  कनेक्टिकट की दो बच्चों की मां हिल ने ब्रिटेन के आईटीवी 'दिस मॉर्निंग' शो में बताया कि जब उसे जन्म के बारे में पता चला तो उसने  डीएनए टेस्ट कराने और अपने जैविक पिता की खोज के लिए एक वेबसाइट 23andMe की मदद ली. यह एक डीएनए टेस्ट और एंसेस्ट्री सर्विस देने वाली कंपनी है. इसके पास  वर्चुअल जेनेटिक टेस्टिंग डेटाबेस है, एक समय में ये काफी लोकप्रिय रही पत्रिका अब दिवालियापन का सामना कर रही है.इसके बाद से परत दर परत सारे राज खुलते चले गए. 

Advertisement

डीएनए टेस्ट और एंसेस्ट्री सर्विस देने वाली कंपनी से मिली चौंकाने वाली जानकारी
हिल ने कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद चिकित्सा जानकारी प्राप्त करने के लिए 23andMe को लार का नमूना दिया था. हिल ने कहा कि मुझे 23andMe पर सूचना मिली कि आपके नए  सौतेला भाई-बहन हैं. उनके बारे में भी पता चला कि उनके जन्म को लेकर गर्भधारण भी  फर्टिलिटी धोखाधड़ी के माध्यम से हुई थी.

खोजने पर मिले कई सौतेले भाई-बहन
मुझे जानकारी मिली और मैं तुरंत जानकारी लेने गई. मुझे कुछ सौतेले भाई-बहनों के बारे में भी पता चला. तब मैंने इसे खारिज कर दिया और सोचा कि यह एक गलती थी. हालांकि, हिल को निराशा हुई कि साइट सही थी.  हिल ने कहा कि इसके बाद मुझे एक महिला से ईमेल मिलते रहे, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह मेरी सौतेली बहन थी. 

पहले इन सब बातों पर नहीं हुआ महिला को विश्वास
वह लगातार दबाव डाल रही थी. उसने पूछा, क्या आपकी मां कृत्रिम गर्भधारण में मदद लेने के लिए येल फर्टिलिटी क्लिनिक गई थीं? महिला के जिज्ञासु प्रश्न ने हिल के दिमाग में घबराहट पैदा कर दी. 

कृत्रिम गर्भाधान में इस्तेमाल होने वाले स्पर्म या एग के कारण हो रही गड़बड़ी
हिल को पता था कि उनके माता-पिता ने येल क्लिनिक में गर्भावस्था सहायता मांगी थी. हिल ने कहा एक ही समय में उन्हें 23andMe से उनके जैविक पिता के बारे में पता चली और उस महिला ने भी उसी क्लिनिक के बारे में बताया जहां मेरी मां जाती थी. दरअसल, मेरी मां का फर्टिलिटी डॉक्टर ही वास्तव में मेरा जैविक पिता था.हिल ने कहा कि मुझे विचित्र भी लगा कि वह व्यक्ति जिसने मुझे पाला, वह मेरा जैविक पिता भी नहीं थे.

Advertisement

डॉक्टर खुद के भी स्पर्म का करते हैं इस्तेमाल
मेरी मां मेरे जैविक पिता के पास  गर्भधारण करने की कोशिश में आठ साल से अधिक समय तक उपचार के लिए गई थी. हिल ने अपनी मां के बारे में कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी, कि न्यू इंग्लैंड क्षेत्र के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट बर्टन कैलडवेल ने उनके गर्भधारण में अपने स्पर्म का इस्तेमाल किया है. 

जैविक पिता से भी महिला ने की थी बात
हिल ने बताया कि मेरी मां के डॉक्टर जो मेरे जैविक पिता थे, उनकी मृत्यु फरवरी में हो गई. इससे पहले उनसे बात करने का मौका मिला था. तब हिल ने डीएनए टेस्ट के बारे में बताया और उन्होंने भी कबूल किया कि वही मेरे जैविक पिता थे. उन्होंने कहा था कि लोगों को बच्चे पैदा करने में मदद करना ही उनका व्यवसाय था. इसके लिए वो अपने ही स्पर्म का इस्तेमाल भी करते थे.

पति का जन्म भी उसी डॉक्टर ने कराया था
इस बारे में जब हिल ने अपने पति को बताया. उनके पति उनके हाई स्कूल से ही  बॉयफ्रेंड रहे थे. तब पति ने भी उन्हें एक चौंकाने वाला खुलासा किया. पति ने बताया कि उनकी मां ने हाल में ही उन्हें बताया कि उसका जन्म भी कृत्रिम गर्भधारण से हुआ था और वो भी येल फर्टिलिटी क्लिनिक गई थीं.  फिर उनके पति ने भी उसी तरह से अपना डीएनए चेक करवाया और अपने जैविक पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की. तब पता चला कि उनके जैविक पिता भी वही डॉक्टर थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement