scorecardresearch
 

बार-बार 'कालू' बोला तो किलस गया कुत्ता... पहले दिया ऐसा रिएक्शन, फिर किया ये हाल! वीडियो

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लड़के दुकान के पास खड़े काले कुत्ते को छेड़ रहे हैं. एक कहता है- हैलो गाइज, ये हमारा फ्रेंड है... हम जब इसे कालू बोलते हैं तो ये किलसता (भड़कता) है. फिर वे उसे चिढ़ाने लगते है. इसके बाद जो होता है वह भयानक है.

Advertisement
X
फोटो- X@gharkekalesh
फोटो- X@gharkekalesh

अक्सर लोग सड़क के जानवरों से साथ दुर्व्यवहार करते दिखते हैं. कोई उनपर पानी फेंकता है तो कोई इनपर पत्थर मारने तक के नहीं चूकता. लेकिन जानवर कभी न कभी रिएक्ट करता है और फिर सामने वाले को सबक सिखा ही देता है.

Advertisement

हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लड़के दुकान के पास खड़े काले कुत्ते को छेड़ रहे हैं. एक वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए कहता है- हैलो गाइज, ये हमारा फ्रेंड है... हम जब इसे कालू बोलते हैं तो ये किलसता (भड़कता) है. इतने में दूसरा लड़का कुत्ते को छेड़ता हुआ कहता है- कालू , कालू ओए कालू. 

इतने में पहले से गुरर्राया कुत्ता दोनों में से एक पर झपट्टा मार देता है. वीडियो में आगे शख्स ने कुत्ते द्वारा भयंकर रूप से काटे हुए पैर की तस्वीर शेयर की है. वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स पेज पर शेयर किया गया है.

कुल मिलाकर लड़कों को कुत्ते से फालतू छेड़छाड़ की सजा मिल गई है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- सही बदला लिया. किसी और ने लिखा- इसलिए बेजुबान जानवर से फालतू का पंगा नहीं लेना चाहिए, मिल गया सबक? एक ने मजे लेते हुए लिखा- कुत्ते भाई को गुस्सा आ गया. 

Advertisement

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक फेमस यूट्यूबर ने एक महिला के पालतू कुत्ते को छेड़ा था. बदले में कुत्ते ने उसका मुंह नोच लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement