scorecardresearch
 

कुत्ते ने पूरा कराया बच्चे का होमवर्क! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक कुत्ते और एक बच्चे से जुड़ा यह वीडियो आपको निश्चित तौर पर खुश कर देगा. वीडियो में कुत्ता होमवर्क पूरा करने में बच्चे की मदद करता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब
वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुत्ते ने पूरा कराया बच्चे का होमवर्क
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर होता है जिसे ज्यादातर लोग प्यार करते हैं. कुत्ते को सबसे ईमानदार और भरोसेमंद जानवर भी माना जाता है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं यह एक बच्चे की पढ़ने में मदद भी कर सकता है.

Advertisement

जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ता बच्चे के होमवर्क को पूरा करने में उसकी मदद कर रहा है.

एक कुत्ते और एक बच्चे से जुड़ा यह वीडियो आपको निश्चित तौर पर खुश कर देगा. वीडियो में कुत्ता होमवर्क पूरा करने में बच्चे की मदद करता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ह्यूगोआंदुरसुला पर शेयर किया गया है. हक्स नाम का कुत्ता भले बच्चे का होमवर्क नहीं समझता लेकिन वो वहां बैठकर उसकी मदद करता हुआ दिख रहा है. इस दौरान वो बच्चा भी उसे प्यार करते और पुचकारते हुए दिख रहा है.

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों व्यूज और 29,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस क्यूट वीडियो पर कॉमेंट भी किया है.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारा वीडियो. एक अन्य शख्स ने लिखा, वो बच्चा कह रहा है, "मुझे अपना होमवर्क करने दो और कुत्ता कह रहा है उसे खा जाउंगा ताकि तुम्हें मेहनत ना करनी पड़े. एक अन्य शख्स ने लिखा, "सर्वश्रेष्ठ गृहकार्य दोस्त !!"

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement