अपनी शादी की तैयारियों को लेकर लोग खूब उत्साहित रहते हैं. वहीं इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का भी चलन है जिसमें लोग कभी पुराने महल किराए पर लेकर उसमें शादी करते हैं तो कभी विदेश में किसी सागर किनारे. बोस्टन के एक शख्स ने भी इटली में शादी करने के लिए तैयारियां पूरी की थीं लेकिन उसके पालतू कुत्ते ने जो किया वह उसने सपने में भी नहीं सोचा था.
घर पहुंचे तो कुत्ते ने कर दिया था सब चौपट
दरअसल, डोनाटो फ्रैटारोली और उनकी मंगेतर, मैग्डा माजरी, इटली में 31 अगस्त को डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी कर चुके थे. यहां शादी से पहले शादी के फॉर्म भरने के लिए गुरुवार को बोस्टन सिटी हॉल गए. वे घंटों बाद घर पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. यहां उनके कुत्ते चिकी, उर्फ चिकन कटलेट ने फ्रैटारोली का पासपोर्ट चबा लिया था. जबकि एक दिन बाद ही दोनों को इटली के लिए उड़ान भरनी थी.
काउंटर पर चढ़ी और फाड़ दिया पासपोर्ट
फ्रैटारोली ने बताया, "हमारी बेहद प्यारी 1.5 वर्षीय गोल्डन रिट्रीवर ने फैसला किया कि शायद वह नहीं चाहती कि हम शादी करने के लिए उससे दूर जाएं, इसलिए वह काउंटर पर चढ़ गई और उसने मेरा पासपोर्ट बुरी तरह से फाड़ डाला.
पासपोर्ट के लिए ली इमरजेंसी अप्वाइंटमेंट
अब इस मुसीबत में फ्रैटारोली और माजरी ने मदद के लिए प्रतिनिधि स्टीफन लिंच और सीनेटर एड मार्की के कार्यालयों से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि दोनों ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि वे इस प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करने की कोशिश करेंगे. बाद में उसे बोस्टन पासपोर्ट एजेंसी में एक आपातकालीन अप्वाइंटमेंट दी गई थी.
फ्लाइट के एक दिन पहले बना पासपोर्ट
फ्रैटारोली को मूल रूप से बताया गया था कि उन्हें जल्द से जल्द पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट मिल सकता है. इटली के लिए उनकी उड़ान रवाना होने से एक दिन से भी कम समय पहले उन्हें सोमवार सुबह वह बोस्टन पासपोर्ट कार्यालय के साथ एक इमरजेंसी अपॉइंटमेंट मिला.
उन्होंने कहा, "मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन आ रहा था, मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं इसके लिए वहां मौजूद रहूं. मेरे कुत्ते ने तो लगभग सब कुछ बर्बाद कर दिया था. शुक्र है पासपोर्ट तुरंत बन गया. फ्रैटारोली ने फेसबुक पर पुष्टि की कि स्थिति ठीक हो गई है."