कुत्ता सबसे भरोसेमंद जानवर है, इसमें कोई शक नहीं. चीन के एक गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के कुत्ते की अनोखी कहानी है. वह अपने मालिक के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम करता है. जब से सोशल मीडिया में उसका वीडियो सामने आया है, वह 'बाइक हगिंग डॉग' के नाम से मशहूर हो चुका है.
चीनी "bike hugging" कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. यू ट्यूब पर इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
ये कहानी है एक चीनी शख्स लू वेनचॉन्ग और उसके कुत्ते लीली की. यू ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लू की गैरमौजूदगी में लीली किस तरह से उसकी साइकिल की रक्षा करता है. वह अपने आगे वाले दोनों पांवों के पंजे से साइकिल को पकड़े रहता है और जैसे ही मालिक सामने आता है ली साइकिल की सवारी के लिए तैयार हो जाता है.
ली कूदकर साइकिल की पिछली वाली सीट पर बैठ जाता है. जब वह संतुलन बना लेता है तो भौंक कर मालिक को इशारा करता है कि अब वह सुरक्षित सफर के लिए तैयार है.
लू वेनचॉन्ग की मानें तो लीली सिर्फ उसके साइकिल की रक्षा ही नहीं करता, बल्कि उसे गिनती भी आती है. वह बाजार में शॉपिंग बास्केट लेकर चलता है और घर से कूड़े भी बाहर निकालता है. लू यह भी दावा करता है कि उसे लीली के लिए एक शख्स ने 10000 यूआन का ऑफर दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया.