scorecardresearch
 

कुत्ते ने बचाई खोई हुई बच्ची की जान

पोलैंड में तीन साल की लापता बच्ची की जान छोटे कुत्ते ने बचाई. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार एफएम रेडियो वेस्ती ने बताया, पोलैंड के लुबुज प्रांत के पेइर्जविन गांव से एक बच्ची जुलिया अपने पालतू कुत्ते के साथ लापता हो गई थी. अगले दिन शनिवार को वह अपने कुत्ते के साथ मार्शलैंड में पड़ी मिली.

Advertisement
X

पोलैंड में तीन साल की लापता बच्ची की जान छोटे कुत्ते ने बचाई. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार एफएम रेडियो वेस्ती ने बताया, पोलैंड के लुबुज प्रांत के पेइर्जविन गांव से एक बच्ची जुलिया अपने पालतू कुत्ते के साथ लापता हो गई थी. अगले दिन शनिवार को वह अपने कुत्ते के साथ मार्शलैंड में पड़ी मिली.

बच्ची का पता लगाने वाले बचाव दल ने बताया कि कुत्ते ने कड़ाके की सर्दी में पूरी रात अपने शरीर की गर्मी से लड़की को गर्म रखा जबकि तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे था.

लगभग 250 बचाव कर्मी, पुलिस अधिकारी और स्थानीय निवासी पूरी रात बच्ची की खोज में लगे रहे. जूलिया को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे सर्दी लग गई लेकिन उसका स्वास्थ्य खतरे से बाहर है.

Advertisement
Advertisement