कई बार किसी की छोटी सी भूल के चलते कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग पछतावे के सिवा कुछ नहीं कर पाते. हाल में अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां समुद्री अधिकारियों की एक टीम द्वारा शिपिंग कंटेनरों के रेगुलर इंस्पेक्शन में उन्हें जो मिला उससे वह स्तब्ध रह गए. यहां कोई था को पूरे सप्ताह से भूखा प्यासा अकेला कैद था.
ये एक फीमेल डॉग थी जो सप्ताह भर से बिना खाने और पानी के कंटेनर में कैद रह गयी थी.संभव है किसी शिपिंग कर्मचारी की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ हो. अगर उसे अब न बचाया जाता तो शायद वह ज्यादा जीवित नहीं रहती. अधिकारियों ने उसे देखते ही सारा माजरा समझा और तुरंत पानी पिलाया और आगे की देखभाल के लिए उसे एनिमल शेल्टर में ले गए. कुत्ते की हालत दयनीय थी.
उन्होंने इस रेस्क्यू को लेकर फेसबुक पर पोस्ट साझा किया जिसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए. यूएस कोस्ट गार्ड हार्टलैंड ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "आज दिन की शुरुआत में, यूएस कोस्ट गार्ड सेक्टर ह्यूस्टन-गैल्वेस्टन के समुद्री निरीक्षकों की एक टीम ने एक कुत्ते की जान बचाई."
आगे पोस्ट में घटना को विस्तार से समझाया गया है- 'MST3 ब्रायन वेन्सकोट, MST1 लुकास लो, MST2 रयान मैकमोहन, और MST3 जोस रेयेस शिपिंग कंटेनर्स का रैंडम इंस्पेक्शन कर रहे थे जब अचानक ही उन्हें एक कंटेनर से भौंकने और खरोंचने की आवाज़ सुनाई दी. जब उन्होंने कंटेनर नीचे उतारा और दरवाज़ा खोला, तो एक कुत्ता बाहर निकला. ये एक फीमेल डॉग थी.'
उन्होंने आगे लिखा- 'यह प्यारी डॉग कम से कम एक सप्ताह से कंटेनर में फंसी हुई थी, भूखी थी और रेस्क्यूअर्स को देखकर उछल पड़ी. कोस्ट गार्ड मेंबर्स ने उसे पानी दिया और आगे की देखभाल के लिए उसे लोकल एनिमल शेल्टर में ले आए. उनको इसके लिए धन्यवाद, कॉनी द कंटेनर डॉग सुरक्षित और स्वस्थ है!
24 सालों तक बेटी का रेप, पैदा हुए 7 बच्चे, डरा देगी रिहा हो रहे 'हैवान पिता' की कहानी
तस्वीरों में से एक में तट रक्षक के एक सदस्य को बचाव के बाद कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाया गया है. दूसरे में कुत्ते को एक वाहन के अंदर बैठे हुए दिखाया गया है. तीसरी तस्वीर में बचाव दल को कुत्ते के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. फेसबुक पोस्ट को 1 फरवरी को साझा किया गया था. तब से, इस पर डॉग लवर्स ने ढेरों रिएक्शन दिए हैं.
'न नहाता है न ब्रश करता है...', महिला ने पति पर किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
एक यूजर ने लिखा- 'बहुत खूब! ख़ुशी है कि वह जीवित है और ठीक है. उसके लिए ये एक यात्रा रही होगी'. एक अन्य ने कहा, 'हम, आभारी है कि आप लोग उसे ढूंढने और बचाने में सक्षम रहे.' एक ने लिखा- 'मुझे आश्चर्य है कि वह वहां कैसे पहुंची? उसे बचाने के लिए धन्यवाद.'