scorecardresearch
 

सूंघकर गर्भाशय के कैंसर का पता लगा लेगा कुत्ता

इंसानों का सबसे वफादार साथी कहा जाने वाला कुत्ता अब महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का भी 100 फीसदी सटीक ढंग से पता लगा सकता है. एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है.

Advertisement
X
लैब्राडोर कुत्ता
लैब्राडोर कुत्ता

इंसानों का सबसे वफादार साथी कहा जाने वाला कुत्ता अब महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का भी 100 फीसदी सटीक ढंग से पता लगा सकता है. एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है.

Advertisement

शोधकर्ताओं के अनुसार लैब्राडोर प्रजाति के ओहलिन फ्रैंक नामक कुत्ते को कैमिकल कंपाउंड के जरिए इस तरह से प्रशिक्षित किया गया कि वह गर्भाशय के कैंसर के उत्तकों का 100 फीसदी पता लगाने में सक्षम हो गया.

फ्रैंक और उसके साथी मैकबैनी चम्बरलैन नाम के दूसरे कुत्ते को यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवानिया की प्रयोगशाला में प्रशिक्षित किया गया है. ये कुत्ते समय रहते बीमारी का पता लगा सकते हैं. ये कुत्ते उन 15 कुत्तों की प्रजाति के हैं, जिन्हें विस्फोटकों, मादक द्रव्य और लापता लोगों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

शोधकर्ता कुत्तों की सूंघने की प्रबल क्षमता का इस्तेमाल कर गर्भाशय के कैंसर के शुरुआती चरण का पता लगाने में मदद ले रहे हैं. ‘पेन वेट’ की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक सिंथिया एम ओतू ने कहा कि इन कुत्तों को दो साल के विशेष प्रशिक्षण के दौरान इस तरह से तैयार किया जा सकता है कि गर्भाशय के कैंसर का पता लगाने के लिए किफायती जांच की व्यवस्था बनाई जा सकती है.

Advertisement

अमेरिका में बढ़ रहे हैं गर्भाशय कैंसर के मामले
अमेरिका की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक इस साल गर्भाशय के कैंसर से 14,000 से ज्यादा महिलाओं की मौत होगी और करीब 22,000 नए मामले सामने आएंगे. अभी तक डॉक्टरों के पास गर्भाशय के कैंसर को डायग्नोज करने के लिए कोई बहुत अच्छा साधन नहीं था. इस अध्ययन के बाद डॉक्टरों ने भी उम्मीद जताई है कि गर्भाशय के कैंसर को डायग्नोज करना आसान हो जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement