सोचिए कैसा हो अगर हम करेंसी नोट छाप सकें या फिर उनकी फोटोकॉपी निकाल सकें? मन में आता है ऐसा हुआ तो पैसा ही पैसा होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता और न ही ये सब इतना आसान है. एक इकोनॉमिक ग्रेजुएट और यूट्यूबर अरुण मैनी ने बताया कि क्या होगा अगर हम करेंसी नोट को फोटोकॉपी करके उसका प्रिंट (ऐसी कोई कोशिश आपको मुसीबत में डाल सकती है) निकालने की कोशिश करें. इससे जुड़े अपने वीडियो के चलते अरुण वायरल हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि डॉलर या ब्रिटिश पाउंड में से किसी को भी फोटोकॉपी करने की कोशिश का सीधा जवाब आता है कि 'ओरिजनल को कॉपी नहीं किया जा सकता'.लेकिन जब वह £10 के मोनोपॉली नोट (नकली नोट) की छपाई को मशीन में डालें तो ये आसानी हो जाता है.
27 साल के अरुण ने कहा, 'पाउंड नोट पर वास्तव में एक बहुत ही खास पैटर्न छिपा हुआ है जिसे ओरियन तारा तारामंडल की समानता के कारण यूरोयन तारामंडल के रूप में जाना जाता है.' उन्होंने आगे कहा- 'नोट के डिज़ाइन में जो बारीकी है, उसे आप पहली नज़र में नोटिस नहीं कर पाएंगे लेकिन यह वह पैटर्न है जिसे प्रत्येक फोटोकॉपी मशीन के स्कैनर को विशेष रूप से आपको पैसे की नकल करने से रोकने के लिए पहचानने के लिए डिज़ाइन किया गया है.'
उन्होंने आगे कहा- यह केवल GBP का डिज़ाइन नहीं है, और आप यूरो नोटों और अमेरिकी डॉलर पर भी एक समान पैटर्न पा सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'जापानी येन की बात करें तो वहां वास्तव में नोट पर फूलों के भीतर पैटर्न छिपे हैं.'
अरुण के पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट किए. अधिकतर लोग करेंसी नोटों के इस छुपे हुए फीचर से पूरी तरह से अनजान थे. एक यूजर ने लिखा- नोटों में इतनी सेक्योरिटी, ये एकदम क्रेजी है. एक अन्य ने लिखा - मुझे ये शानदार फैक्ट जानकर मजा आया.
बताते चलें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड के अनुसार,'बैंक द्वारा जारी किए गए नोटों को बैंक की सहमति के बिना किसी भी पदार्थ या किसी भी पैमाने पर दोबारा बनाया जाना एक अपराध है. गैरकानूनी तरीके से इसे बनाकर असली के रूप में पेश करने या पेश करने के इरादे से नकली नोट बनाना भी एक अपराध है.'
नोट: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता.