कहते हैं, जब किस्मत का सितारा चमकता है तो दुनिया हैरान रह जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के डॉली चायवाले उर्फ सुनील पाटिल के साथ, जिनकी किस्मत एक चाय की प्याली ने बदल दी. एक दिन बिल गेट्स मुंबई में थे, और अचानक उनके कदम उस छोटी सी चाय की टपड़ी पर पड़े. डॉली चायवाले की अनोखी स्टाइल में बनी चाय का स्वाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स को इतना भाया कि उन्होंने इसकी तारीफ ट्विटर पर भी कर दी. बस, फिर क्या था! डॉली की किस्मत ने तुरंत पलटी मार दी.
इसी बदलाव की कहानी डॉली चाय वाला का हालिया वायरल वीडियो कह रहा है. इसमें वे प्राइवेट जेट में बैठकर माउंट एवरेस्ट और हिमालय की खूबसूरती का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.वीडियो में डोली चायवाला ने हिमालय की बर्फीली चोटियों को अपने खास अंदाज में दिखाया है, जिसे देख उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें वीडियो...
प्राइवेट जेट में डॉली की रॉयल एंट्री
डॉली चाय वाला पूरी तरह से स्वैग में नजर आ रहे हैं. सूट-बूट में सजे डोली हवाई अड्डे पर खड़े होकर प्राइवेट जेट को निहारते हुए दिखते हैं, मानो उनकी शान को और भी बढ़ा रहे हों. फिर एक शख्स उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें जेट की तरफ ले जाता है, जिससे डॉली की रॉयल एंट्री और भी खास लगती है.
फिर एयर होस्टेस उनका स्वागत बड़े ही खास अंदाज में करती हैं. जेट के अंदर पहुंचने पर डोली चायवाला हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां देखते हुए भी नजर आते हैं. इंटरनेट पर उनकी स्टाइलिश पर्सनैलिटी देखकर लोग रश कर रहे हैं.
'मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आए. किसी ने कहा-डॉली भाई ने तो मेरी पूरी डिग्री ही फेंकने पर मजबूर कर दिया. किसी का कहना था-सब कुछ बिल गेट्स का किया धरा है. किसी ने कहा-एक चाय वाला ऐसी जिंदगी जी रहा है, और एक एमबीए किया हुआ इंसान सड़कों पर इंशोरेंस पॉलिसी बेच रहा है. किसी ने कहा-ये देखकर मेरे मन में यही ख्याल आता है कि मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?.