ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन कैब बुकिंग, ऑनलाइन फूड डिलीवरी जैसी कई चीजों के लिए हमें अपने फोन नंबर रजिस्टर करना होता है. ऐसे में इसी नंबर का कब कोई मिसयूज कर ले नहीं कहा जा सकता. हाल में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महिला ने ट्विटर के जरिए पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए. कनिष्ठा दधीची नाम की महिला ने बताया कि उसने ऑनलाइन डोमिनोज (Domino's Pizza) से एक पिज्जा मंगाया था. इसके बाद जो हुआ उससे वह डर गई.
'मैं आपको पिज्जा देने आया था, मैं वही हूं.'
कनिष्ठा ने बताया कि पिज्जा मंगाने के अगले दिन उसे डिलिवरी बॉय का मेसेज आया. इसमें उसने लिखा था- 'सॉरी मेरा नाम कबीर है, कल मैं आपके यहां पिज्जा देने आया था. मैं वही हूं. मैं आपको पसंद करता हूं.'
महिला ने इस चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए. साथ ही उसने कैप्शन में लिखा- मैं पूछना चाहती हूं कि क्या किसी डिलीवरी बॉय को इसलिए भेजा जाता है ताकि वह कस्टमर के नंबर और एड्रेस का गलत उपयोग करे. अगर ये लड़का मुझे पसंद करता भी है तो क्या कंपनी के जरिए फोन नंबर का दुरुपयोग ठीक है?
'डिलीवरी बॉय के अलग-अलग नाम?'
महिला ने डोमिनोज की ओर से शिकायत को नजरअंदाज करने से जुड़ी चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. साथ ही उसने कहा कि चैट पर इसका नाम कबीर है और डोमिनोज स्टोर में मन्नू, वहीं ईमेल एड्रेस में इसका नाम कबीर बबलू है, आप समझ सकते हैं अलग-अलग नामों के साथ ये लड़का क्या कर रहा है. मामला उत्तर प्रदेश का है. ऐसे में ट्वीट के जवाब में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा, "चिंता न करें, आपातकालीन सहायता तुरंत पहुंच रही है... उचित कार्रवाई की जाएगी."
'डोमिनोज ने डिलीवरी बॉय की जानकारी देने से किया इंकार'
कनिष्का ने अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा किया और आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "धन्यवाद." इस बीच, एक हालिया अपडेट में, उन्होंने खुलासा किया कि डोमिनोज ने अपने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया, जिससे मामला बढ़ गया और उन्हें उपभोक्ता न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी है.