अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. ये पैसे 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए थे. ट्रंप इन आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार को मैनहट्टन (Manhattan Court) की अदालत में पेश हुए थे. इससे पहले उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने गिरफ्तार कर लिया था. करीब एक घंटे की सुनवाई में उन पर 34 आरोप लगाए गए जिस पर ट्रंप ने कहा कि वह निर्दोष हैं. चुनाव को देखते हुए ये आरोप लगाए गए हैं. अब इस मामले में ट्रंप की व्यक्तिगत पेशी और अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी.
इस बीच सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इस मामले को ऐतिहासिक बता रहे हैं, तो वहीं ट्रंप के समर्थक उन्हें अमेरिका का सबसे महान इंसान कह रहे हैं. कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना भगवान तक से कर दी.
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग?
इस यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप इतिहास की किताबों में इस तरह याद किए जाएंगे. चाहे आप उन्हें पसंद करें या न करें, ये तस्वीर कई पीढ़ियों तक जिंदा रहेगी. मेरा ख्याल है कि राजनीति में ट्रंप का समय अब समाप्त हो गया है. मुझे पता है आप में से बहुत से लोग असहमत होंगे. मुझे पता है कि वह खुद इस पर विश्वास नहीं करेंगे, उनके समर्थक इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह खत्म हो गया है. यह अमेरिका की राजनीति में एक बड़े अहंकार और धोखा देने की प्रवृत्ति वाले शख्स के आसपास की दुखद कहानी के अंत की शुरुआत है.'
This is how Donald Trump will be remembered in the History books. Whether you like it or not, this is one of the images that will persist for generations.
— Brian Krassenstein (@krassenstein) April 4, 2023
In my opinion Trump's time in politics is over. I know many of you all will disagree. I know he won't believe it himself,… pic.twitter.com/sGNJAaKdCu
एक अन्य वीडियो में ट्रंप गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और सड़क पर उनके समर्थकों का सैलाब है.
BREAKING: Donald Trump is on his way to Mar-a-Lago 🇺🇸 pic.twitter.com/lRSppEtVnS
— ALX 🇺🇸 (@alx) April 5, 2023
इस शख्स ने डोनाल्ड ट्रंप को अब तक के सबसे महान अमेरिकियों में से एक बताया है.
Even if he stepped away today, which he won’t, Donald Trump would go down as one of the greatest Americans to have ever lived
— johnny maga (@_johnnymaga) April 5, 2023
He came along at a crucial moment in the course of human events & defied great odds to halt the destruction of the country we love
Thank You, Sir pic.twitter.com/LGwIcz0Kky
इस शख्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ट्रंप की तुलना जीसस से की गई. शख्स ने कहा कि पता नहीं इसे किसने बनाया है लेकिन ट्रंप से लेकर जीसस तक और ट्रंप के लिए प्रार्थना ट्रेंड कर रहे हैं.
Not sure who created this but I see Trump to Jesus and Pray for President Trump are trending so… pic.twitter.com/B0nblFWbWa
— Jonathan Goldman (@akjakalope) April 4, 2023
इस यूजर ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना हिटलर से कर दी है.
And they called Trump a dictator. https://t.co/We0pSDUUMM pic.twitter.com/zFgjxjZXKM
— Sassafrass84 (@Sassafrass_84) April 5, 2023
टाइगर मैन नाम के यूजर ने इसे अमेरिका के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है और कहा कि सभी मैगा समर्थकों और बाकी लोगों को भी खड़ा होना चाहिए और राष्ट्रपति का बचाव करना चाहिए.
This is a historic day! All MAGA supporters and even those who may be in the fence must stand up and defend our legitimate President, Donald J Trump. We are strong Americans and we must stand United to defeat the Communists Democrats. If you do not stand now, you never will. pic.twitter.com/UKOjxKfn7W
— TigerMan (@TigerMan5050) April 5, 2023
हालांकि इस यूजर ने एक ट्वीट रीट्वीट कर कहा है कि ट्रंप की जीसस से तुलना करना ईसाई धर्म का मजाक बनाना है. यह वास्तविक "ईसाई धर्म पर युद्ध" जैसा दिखता है.
Comparing Trump to Jesus Christ is making mockery of Christianity. This is what real "war on Christianity" looks like. https://t.co/l2SzJCOkZ1
— Republicans against Trumpism (@RpsAgainstTrump) April 4, 2023
बता दें, ट्रंप पर मैनहट्टन जिला अटॉर्नी ने पोर्न स्टार को पैसे देने के आपराधिक मामले में 34 आरोप लगाए हैं. ये आरोप पैसे को छिपाने के लिए कारोबारी दस्तावेज में हेरफेर से जुड़े हैं. सुनवाई के दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया. वहीं अदालत ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगा दिया है. ये पैसा डेनियल्स को दिया जाएगा.