हमारे समाज और दुनिया में आए दिन ऐसी-ऐसी चीजें होती रहती हैं कि एक का हमें पता भी नहीं चलता और दूसरा रिकॉर्ड दर्ज भी हो जाता है. कई लोग तो जैसे रिकॉर्ड के लिए ही जीते-मरते हैं. इसी क्रम में अमेरिकी गायक और अभिनेता डौनी वालबर्ग का भी नाम आता है. उन्होंने महज 3 मिनट के भीतर 122 अलग-अलग लोगों के साथ सेल्फी लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उनका नाम अब गिनीज बुक में दर्ज हो गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड दुनिया की मशहूर हॉलीवुड स्टार किम कार्दाशियां के नाम था. किम को पूरी दुनिया में सोशल मीडिया सेंसेशन के नाम से भी जाना जाता है.
अपने फैन्स के साथ क्रूस पर किया कारनामा...
डौनी एक क्रूस पर अपने 3000 प्रशंसकों के साथ मौजूद थे. उनके फैन सेल्फी लेने के क्रम में एक कतार में खड़े हो गए. वे सेल्फी लेते रहे और लोग आगे बढ़ते रहे. उन्होंने 3 मिनट के भीतर 122 लोगों के साथ अलग-अलग सेल्फी लीं .
दिखने में आसान मगर वास्तविकता में मुश्किल...
ऐसा हो सकता है कि हम-सभी को यह सेल्फी लेना बचकाना और आसान लग रहा हो लेकिन उनके लिए यह बेहद मुश्किल रहा. जहां लोग एक सेल्फी लेने में मिनटों लगा देते हैं. वहां लोगों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए तीन मिनट के भीतर 122 लोगों के साथ सेल्फी खींचना आसान नहीं था. संख्या के साथ-साथ परफेक्ट टाइमिंग अनिवार्य जरूरत होती है. उनके इस कारनामे को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक की टीम मौके पर मौजूद थी.
डौनी 80 और 90 के दशक के मशहूर सितारे हैं...
डौनी वालबर्ग द्वारा बनाया गया ब्वायज बैंड 80 और 90 के दशक में खासा मशहूर रहा. यह ग्रुप साल 2008 में फिर से एकजुट हुआ और वे दुनिया के सैर पर निकल पड़े. वे 90 के दशक में ही मशहूर रहे बैकस्ट्रीट ब्वॉयज जैसे बैंड के साथ भी परफॉर्म कर रहे है. इसके अलावा वे अब अधिकतर क्रूस पर ही परफॉर्म करते हैं.
This happened and it's official! @DonnieWahlberg and fans now own the World Selfie Record with @GWR Guinness World Records! pic.twitter.com/Sbdl8Xy49T
— Donnie Wahlberg (@DonnieWahlberg) October 24, 2016