जासूसी की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने अधिकारियों को रूस और चीन में खूबसूरत महिलाओं के साथ सेक्स संबंध ना बनाने की हिदायत दी है.
MailOnline की खबर के मुताबिक ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रूस और चीन में खूबसूरत महिलाओं के साथ सेक्स संबंध बनाने से बचें अन्यथा जासूसी के शिकार हो सकते हैं.
अधिकारियों ने अपने निर्देश में कहा है कि ये महिलाएं रूस या चीन की इंटेलिजेंस सर्विस की एजेंट हो सकती हैं.
ब्रिटिश मंत्रालय का कहना है कि इन 'हनी ट्रैप्स' का सहारा अधिकारियों से खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में किया जाता है.
गौरतलब है कि 2010 में एक जासूसी स्कैंडल ने अमेरिका में खलबली मचा दी थी. न्यूयॉर्क में रहने वाली अन्ना चैपमैन नाम की एक रूसी महिला को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चैपमैन ब्रिटिश नागरिक थी.
इसके अलावा इसी साल रूस की एक दूसरी महिला कातिया जतुलिवेतर को गिरफ्तार किया गया. कातिया लिबरल डेमोक्रेट सांसद माइक हैनकॉक के लिए काम करती थी. कातिया को ब्रिटेन की जासूसी एजेंसी एमआई5 के आदेश पर गिरफ्तार किया गया.