scorecardresearch
 

Shaadi डॉट कॉम पर आया दहेज कैलकुलेटर! ऑनलाइन छिड़ी बहस, डिटेल डालने पर आता है रिजल्ट

मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर एक नया फीचर आया है. जिसमें लोगों से पूछा जाता है, 'आप कितने दहेज के लायक हैं?' फीचर को ओपन करने पर एक शख्स की तस्वीर आती है.

Advertisement
X
शादी डॉट कॉम पर दहेज कैलकुलेटर आया (तस्वीर- X/@DoctorHussain96)
शादी डॉट कॉम पर दहेज कैलकुलेटर आया (तस्वीर- X/@DoctorHussain96)

मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोग अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं. एक ऐसी ही वेबसाइट शादी डॉट कॉम है. जिसके मालिक अनुपम मित्तल हैं. इस वेबसाइट पर एक नया फीचर आया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस फीचर में लोगों से पूछा जाता है, 'आप कितने दहेज के लायक हैं?' फीचर को ओपन करने पर एक शख्स की तस्वीर आती है, जिसके आसपास किताबें, घर, कार और पैसा दिख रहा है. नीचे कुछ सवाल हैं, जैसे कि उम्र, प्रोफेशन, सैलरी, शिक्षा कितनी है. खुद का घर है या नहीं. भारत में रहते हो या विदेश में रहते हो.   

Advertisement

इस दहेज कैलकुलेटर में सभी डिटेल्स को लिखने के बाद 'कैलकुलेटर डाउरी अमाउंट' लिखा बटन दिखता है. उस पर क्लिक करते ही लिखा आता है, 'भारत में 2001-2012 के बीच दहेज के कारण 91,202 मौत हुई हैं. क्या आप अब भी जानना चाहते हैं? क्या उसके जीवन की भी कीमत है? चलिए भारत को एक दहेज-मुक्त समाज बनाते हैं. परिवर्तन लाएं. बदलाव लाएं.' 

एक एक्स यूजर ने इसे लेकर पोस्ट किया है. उसने कैप्शन में लिखा, 'पहले तो Shaadi डॉट कॉम पर दहेज कैलकुलेटर देखकर चौंक गया था. साइट का एक सेक्शन यूजर्स को दिखाता है कि 'दहेज' के दांव में उनकी कितनी कीमत है. जब आप अपनी एजुकेशन और सैलरी जैसी जानकारी दर्ज करते हैं, तो आप हैरान हो जाएंगे. दहेज की कीमत दिखाने के बजाय, 'कैलकुलेटर' यूजर्स को भारत में दहेज से होने वाली मौतों के बारे में आंकड़े दिखाता है. सम्मान और अद्भुत विचार.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं दहेज के बिल्कुल खिलाफ हूं, लेकिन टियर 1 शहरों में आकर्षक वेतन वाले इकलौते बेटे की तलाश होगी. क्या ये दहेज नहीं है? एलिमनी के नाम पर मोटी रकम लेना, क्या ये दहेज नहीं है?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दहेज मांगना, लेना और देना दंडनीय अपराध है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement