विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई में खेला गया. सेमीफाइनल में भारत ने 397 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा था. मोहम्मद शमी ने शुरुआती दोनों विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. ऐसे में अब सोशल मीडिया से लेकर गली नुक्कड़ तक, हर तरफ मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है. उनकी शानदार परफॉर्मेंस से पूरा देश गर्व से फूला नहीं समा रहा.
इस बीच हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने भी शमी के लिए एक खास पोस्ट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'अगर किसी के पास राष्ट्र का ब्लडप्रेशर मापने का कोई तरीका होता, तो मालूम पड़ा कि यह तब बढ़ा जब मिशेल डेरिल (न्यूजीलैंड के खिलाड़ी) अपनी पारी में अचानक मार्वल हीरो बनने लगे थे. लेकिन बढ़ते बीपी की दवा के लिए डॉ. शमी को धन्यवाद. हम आज रात गहरी नींद सोएंगे...#CongratulationsIndia.'
बता दें कि बुधवार के मैच में भारत ने 397-4 का मजबूत स्कोर बनाया था. जवाब में, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने बेहतर पारी खेली और 134 रन बनाए, लेकिन ये काफी नहीं था क्योंकि मोहम्मद शमी ने टीम को 327 रनों पर रोक दिया. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वनडे में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज की. भारत अब इस फॉर्मेट में लगातार 10 मैच जीत चुका है.
मैच की शुरुआत में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेला और कीवी टीम के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जो तूफानी शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई उस लय को बैंटिंग करने आए सभी बल्लेबाजों ने बरकरार रखा. बाद में गेंदबाजों का मशक्कत जरूर करनी पड़ी, लेकिन सही समय पर शमी ने साझेदारी को तोड़कर भारत की जीत की राह आसान कर दी.