scorecardresearch
 

ई-रिक्शा वाला भागता रहा, पीछे पड़ी पुलिस पकड़ नहीं सकी, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जब पुलिस ने एक ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने ई-रिक्‍शा को संकरी गलियों में दौड़ाना शुरू कर दिया. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ने की लाख कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें फुस्‍स साबित हुई. वायरल वीडियो अमृतसर का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो अमृतसर का बताया जा रहा है (Credit: Twitter)
वायरल वीडियो अमृतसर का बताया जा रहा है (Credit: Twitter)

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ई-रिक्शा ड्राइवर, अपने रिक्शा से भागता दिख रहा है और एक पुलिस वाला उसका पीछा कर रहा है. ड्राइवर ई-रिक्‍शा को मोहल्‍लों की संकरी गलियों में कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा. पुलिस ने उसे पकड़ने की लाख कोशिशें की, लेकिन वह फेल रही.

Advertisement

इस दौरान ई-रिक्‍शा ड्राइवर ने एक बाइक सवार को भी टक्‍कर मार दी. आखिरकार, वीडियो के अंत में ड्राइवर ई-रिक्‍शा छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान ई-रिक्‍शा पलट भी गया. 

हद तो यह रही कि कई किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद पुलिस की पकड़ में ई-रिक्‍शा ड्राइवर नहीं आ सका. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने वाले गगनदीप सिंह के मुताबिक, यह वीडियो पंजाब के अमृतसर का है. ई-रिक्‍शा ड्राइवर पंजाब पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने की लाख कोशिश की. लेकिन, ड्राइवर पकड़ में नहीं आ सका. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा ड्राइवर नशे में था.

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने एक चौराहे पर इस ई-रिक्‍शा ड्राइवर को रोका. लेकिन, वह मौके से फरार हो गया.  इस दौरान इस ड्राइवर ने एक बाइक सवार को भी गिरा दिया. 

Advertisement

वीडियो को देखने के दौरान कई बार लगा कि यह ई-रिक्‍शा ड्राइवर पुलिस की पकड़ में आ जाएगा. लेकिन, तभी इसने कई पतली गलियों में ई-रिक्‍शा दौड़ा दिया. वीडियो के अंत में ड्राइवर ने ई-रिक्‍शा छोड़ दिया, नतीजतन यह पलट गया. इसके बाद ड्राइवर बहुत चालाकी से भाग गया. 

'ये तो मिशन इंपॉसिबल सा है' 
वैसे इस वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स के रिएक्‍शन भी सामने आए. एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह तो मिशन इंपॉसिबल जैसा नजर आ रहा है. एक दूसरे शख्‍स ने लिखा कि ई-रिक्‍शा की रेल बना दी. 


वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसके आगे तो गैंग्‍स ऑफ वासेपुर का 'चेज सीक्‍वेंस' भी फेल है.  

वहीं कुछ लोगों ने तो इस ई रिक्‍शा ड्राइवर की तुलना हैवी ड्राइवर से कर दी. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि इस शख्‍स की ड्राइविंग कमाल की है.

 

Advertisement
Advertisement