पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली इलाके में अलकायदा और तालिबान के आतंकवादियों को लक्ष्य बनाकर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमलों में 14 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये.
अमेरिकी मानवरहित जासूसी विमानों द्वारा किये गये ताजा हमलों से एक सप्ताह पहले एक ड्रोन हमले में पाकिस्तान में अलकायदा का शीर्ष नेता बदर मंसूर मारा गया था. मंसूर पहले जम्मू कश्मीर में भी लड़ाके के तौर पर काम कर चुका है.
अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र में दो हमले किये जिसमें 14 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये.
पहले हमले में ड्रोन ने मिरानशाह से 12 किलोमीटर दूर स्पलगाई इलाके में हमला किया जिसमें छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गये जबकि सात अन्य लोग जख्मी हो गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ड्रोन ने एक घर में दो मिसाइलें दागीं जिससे मकान पूरी तरह बर्बाद हो गया.
एक अन्य ड्रोन हमला मीर अली कस्बे के पास एक ट्रक को लक्ष्य बनाकर किया जिसमें आठ संदिग्ध आतंकवादी मारे गये. ये दोनों हमले आठ घंटों के भीतर हुए. बीते नौ फरवरी को स्पलगाई इलाके में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे.
इस क्षेत्र में कमांडर हफीज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले धड़े का दबदबा है जो अफगानिस्तान सीमा पर विदेशी बलो को लक्ष्य बनाता है.
इस नए हमले को मिलाकर इस साल अब तक आठ ड्रोन हमले हो चुके हैं.