scorecardresearch
 

पाकिस्तान में ड्रोन हमलों में 14 आतंकी मारे गये

पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली इलाके में अलकायदा और तालिबान के आतंकवादियों को लक्ष्य बनाकर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमलों में 14 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये.

Advertisement
X
ड्रोन
ड्रोन

पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली इलाके में अलकायदा और तालिबान के आतंकवादियों को लक्ष्य बनाकर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमलों में 14 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये.

Advertisement

अमेरिकी मानवरहित जासूसी विमानों द्वारा किये गये ताजा हमलों से एक सप्ताह पहले एक ड्रोन हमले में पाकिस्तान में अलकायदा का शीर्ष नेता बदर मंसूर मारा गया था. मंसूर पहले जम्मू कश्मीर में भी लड़ाके के तौर पर काम कर चुका है.

अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र में दो हमले किये जिसमें 14 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये.

पहले हमले में ड्रोन ने मिरानशाह से 12 किलोमीटर दूर स्पलगाई इलाके में हमला किया जिसमें छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गये जबकि सात अन्य लोग जख्मी हो गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ड्रोन ने एक घर में दो मिसाइलें दागीं जिससे मकान पूरी तरह बर्बाद हो गया.

एक अन्य ड्रोन हमला मीर अली कस्बे के पास एक ट्रक को लक्ष्य बनाकर किया जिसमें आठ संदिग्ध आतंकवादी मारे गये. ये दोनों हमले आठ घंटों के भीतर हुए. बीते नौ फरवरी को स्पलगाई इलाके में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे.

Advertisement

इस क्षेत्र में कमांडर हफीज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले धड़े का दबदबा है जो अफगानिस्तान सीमा पर विदेशी बलो को लक्ष्य बनाता है.

इस नए हमले को मिलाकर इस साल अब तक आठ ड्रोन हमले हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement