
एक मैक्सिकन आर्टिस्ट (Mexican Artist) की बनाई हुई स्टैच्यू (Statue) इन दिनों सुर्खियों में है. पानी के बीच में स्थित इस स्टैच्यू को जिस तरह डिजाइन किया गया, उसे देख लोग हैरान हैं. पहली नजर में इसे देखने पर किसी को भी ये जिंदा 'डूबती हुई लड़की' नजर आएगी. हालांकि, इसके पीछे की हकीकत क्या है आइए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, बीते दिनों स्पेन (Spain) के बिलबाओ (Bilbao) में नर्वियॉन नदी (Nervion River) किनारे लोगों ने जब एक लड़की का चेहरा पानी में डूबते देखा, तो वो हैरान रह गए. उन्हें लगा सच में कोई लड़की पानी में डूब रही है. कभी यह चेहरा पानी में डूबता तो कभी पानी की सतह पर तैरता हुआ नजर आता.
हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि यह कुछ और नहीं, बल्कि मानवीय आकार जैसा एक स्टैच्यू है. जिसे मैक्सिकन आर्टिस्ट रुबेन ओरोज्को (Ruben Orozco) ने तैयार किया है. उन्होंने अपनी इस कलाकृति का नाम 'Bihar' रखा. वहां की स्थानीय भाषा में 'Bihar' का अर्थ 'आने वाला कल' होता है.
आर्टिस्ट रुबेन ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की समस्या की तरफ ध्यान देने के लिए यह कलाकृति तैयार की है. जिसकी कई सारी फोटोज न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शेयर की हैं. जिसमें 120 किलो वजनी 'Bihar' नामक लड़की का स्टैच्यू नदी में तैरता/आधा डूबता नजर आ रहा है.
इसे नाव के सहारे रात में नदी में ले जाया गया था. सुबह जब लोगों ने एकाएक इसे देखा तो चौंक गए. बताया जा रहा है कि जब-जब नदी में ज्वार आता है तो यह स्टैच्यू पानी में समा जाता है, ज्वार उतरने के साथ ही ये पानी की सतह पर उतराने लगता है.