38 साल की एक महिला का पति कोकीन एडिक्ट था. उसे नशे की लत थी. इस लत से छुटकारा पाने के लिए महिला पति को एक लेडी डॉक्टर के पास ले गई. लेकिन कुछ ही हफ्तों में पति उस डॉक्टर को ही दिल बैठा. और बाद में उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. खुद महिला ने ये कहानी बताई है. उसने कहा है कि पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है.
डेली स्टार के मुताबिक, महिला का नाम जेमिमा जेरार्ड है और वो ब्रिटेन के Barnsley की रहने वाली हैं. जेरार्ड ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पति जेमी बियर्ड को हर हफ्ते करीब 50 हजार रुपये की कोकीन लेने की आदत है, तो वह परेशान हो गईं. उन्होंने जेमी के इलाज के लिए एक चैरिटेबल संस्था से संपर्क किया.
यहां एक लेडी काउंसलर ने 37 साल के जेमी का ट्रीटमेंट शुरू किया. लेकिन कुछ ही हफ्तों के बाद जेमी उस काउंसलर को ही दिल बैठे. इतना ही नहीं इसके लिए उसने अपनी पत्नी जेरार्ड को भी छोड़ दिया.
जेरार्ड के पिछले रिश्ते से तीन बच्चे हैं. 2015 में वो जेमी से मिलीं थीं. 2018 में उन्होंने शादी की. उसी साल उनके एक बच्चा हुआ था. लेकिन उनके सुखद जीवन ने उस समय करवट ली जब जेमी को नशीली दवाओं की लत लग गई. इसके चलते कपल पर कर्ज चढ़ गया. कर्ज चुकाने के लिए उन्हें कार बेचनी पड़ी.
पति को रिहैब सेंटर भेजा
हालात बिगड़ते देख जेरार्ड ने पिछले पति को इलाज के लिए रिहैब सेंटर भेजा. लेकिन वहां वो लेडी काउंसलर पर फिदा हो गया और अपनी फैमिली को छोड़ दिया.
जेरार्ड ने कहा- पति की इस हरकत मैं टूट गई थी. मैंने अपनी शादी बचाने के लिए जेमी का ट्रीटमेंट करवाया लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. जेरार्ड कहती हैं कि पति के विश्वासघात ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. अब वो काउंसलर के साथ अपनी नई लाइफ शुरू कर चुका है.