scorecardresearch
 

अपनी ही शादी में दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, मेहमान समेत दूल्हा भी हुआ शर्मसार!

दुल्हन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो शादी वाले दिन नशे में हो गई थी. दूल्हे ने उसे संभाला था. हालांकि, कुछ देर बाद वो नॉर्मल हो गई थी और शादी के पलों को एन्जॉय किया. उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
खुद दुल्हन ने सुनाई अपनी कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
खुद दुल्हन ने सुनाई अपनी कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)

अपनी शादी को हर कपल यादगार बनाना चाहता है. इसके लिए वो तरह-तरह की तैयारियां करते हैं. लेकिन एक शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब दुल्हन ही नशे में हो गई. नशे में उसने ऐसी हरकत कर दी, जिसने दूल्हे समेत मेहमानों को भी शर्मसार कर दिया. मामला अमेरिका का है. 

Advertisement

NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना साउथ कैरोलीना की रहने वाली मैकेंजी ग्रिमस्ले के साथ हुई. 23 साल की मैकेंजी ने बीते 24 मार्च को ब्रैडन नाम के शख्स से शादी की. इसको लेकर हाल ही में उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि शादी वाले दिन उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी.

जिसके चलते मैकेंजी नशे में धुत हो गई थीं. मामला तब और बिगड़ गया जब वो उल्टियां करने लगीं. उन्हें बाथरूम ले जाया गया. यहां वो कमोड में मुंह डालकर उल्टियां करने लगती हैं. इस दौरान मैकेंजी के पति ब्रैडन उनको संभालते हैं. 

शराब के नशे में हो गई थी दुल्हन, दूल्हे ने संभाला

फिलहाल, मैकेंजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. टिकटॉक पर उनके वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बात अगर इंस्टाग्राम की करें तो यहां पर मैकेंजी के 6 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, ब्रैंडन को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी ढेरों फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. 

Advertisement

दुल्हन को उल्टी करते देख हैरान रह गए मेहमान 

वीडियो में मैकेंजी को सफेद गाउन में दिखाया गया है. ब्रैंडन सूट-बूट में नजर आ रहा है. एक जगह वो साथ डांस कर रहे हैं. लोग पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन अगली तस्वीर में मैकेंजी कमोड में मुंह डालकर उल्टियां करते दिखाई देती हैं. बताया गया कि वह शराब के नशे में धुत हो गई थीं.  

मैकेंजी कहती हैं- ऐसा नहीं था कि मैं पूरी रात इतनी नशे में थी. मैंने एक के बाद एक कई शॉट्स ले लिए थे, जिसकी वजह से ये हालत हुई. बाद में सब ठीक हो गया. हालांकि, उनके वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट्स कर कहा कि उन्होंने मेहमानों और दूल्हे को शर्मसार कर दिया. 

पंजाब: अश्लील रील्स से कारोबारियों को ब्लैकमेल करती थी ये इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, हुई गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement