scorecardresearch
 

अपनी ही शादी पर नशे में धुत हुई दुल्हन, हालत देख दूल्हे ने उठाया ये कदम!

Bride Drink At Wedding: दुल्हन ने अपनी शादी में इतनी शराब पी ली थी कि उसे कुछ याद ही नहीं रहा. इस बारे में खुद उसने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है. 

Advertisement
X
फोटो: Kayleigh/टिकटॉक
फोटो: Kayleigh/टिकटॉक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नशे में धुत हुई दुल्हन
  • नंगे पैर लगी नाचने
  • दूल्हे ने संभाला

शादी जैसे खास लम्हे को सब याद रखना चाहते हैं. उस दिन को यादगार (Wedding Day) बनाने के लिए लोग तरह-तरह की तैयारियां करते हैं. लेकिन ब्रिटेन की एक दुल्हन (Bride) ने अपनी शादी के दिन का एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे शायद ही कोई याद रखना चाहेगा. 

Advertisement

दरअसल, इस दुल्हन ने अपनी शादी में इतनी शराब पी ली थी कि उसे कुछ याद ही नहीं रहा. इस बारे में खुद उसने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है. 

टिकटॉक पर वह Kayleigh नाम के अकाउंट (@kayleigh_in_real_life) से है. जहां पर उसने खुलासा किया कि वह अपनी शादी में इतनी नशे (Drunk Bride) में थी कि उसी दिन बीमार पड़ गई. नशे की वजह से वह ढंग से बोल भी नहीं पा रही थी. 

दुल्हन ने वीडियो शेयर बताई उस दिन की हकीकत!

Kayleigh द्वारा शेयर किए गए टिकटॉक वीडियो में एक लड़की शादी की ड्रेस में शैंपेन की बोतल पकड़े हुए नजर आ रही है. वीडियो में वो कहती है- "मैं बस एक पैग लूंगी, मैं नशे में धुत दुल्हन नहीं बनना चाहती."

Kayleigh

वो आगे कहती है- "लेकिन Kayleigh ने सिर्फ एक पैग एक नहीं लिया. वह नशे में हो गई थी. शाम 6 बजे से पहले ही वो बीमार पड़ गई. डांस के दौरान उसके होने वाले पति (Groom) को उसे पकड़ना पड़ा."

Advertisement

दुल्हन ने बताया कि कैसे शराब पीने के बाद सब गलत होता गया. वह नंगे पैर ही डांस करने लग गई. दूल्हे को उसे संभालना पड़ा. बाद में उसके कहने पर कुछ लोग (Groomsman) दुल्हन को पीठ पर उठाकर ले गए. Kayleigh के इस खुलासे वाले वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

टिकटॉक यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी यूजर ने इसे 'फुल एन्जॉय' बताया तो किसी ने इसे 'शर्मनाक हरकत' कहा. 

Advertisement
Advertisement