scorecardresearch
 

नशे में धुत शख्स साइनबोर्ड पर चढ़ा, फिर करने लगा पुशअप- VIDEO वायरल

इस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स पहले साइनबोर्ड के बीचों बीच जाकर योग करता है. इसके बाद वो पुशअप करने लगता है. वहीं नीचे खड़े लोग उसे देख रहे होते हैं.

Advertisement
X
साइनबोर्ड पर शख्स ने किया पुशअप (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
साइनबोर्ड पर शख्स ने किया पुशअप (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

शराब के नशे में इंसान क्या कर जाता है, उसे पता ही नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें नशे में धुत एक शख्स बेहद ऊंचाई पर लगे साइनबोर्ड पर दिखाई दे रहा है. वो यहां पुशअप करता नजर आया. इसे लेकर लोगों ने काफी चिंता जाहिर की है. इससे पहले एक और वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसमें एक शख्स सांड के ऊपर चढ़कर बैठ गया और उसकी सवारी करता नजर आया.

Advertisement

एक तेलंगाना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स बिलबोर्ड से ही लटक गया था. वहीं अब ये नया वीडियो ओडिशा से सामने आया है. इसमें दिखाई देने वाला शख्स पहले साइनबोर्ड के बीचों बीच जाकर योग करता है. इसके बाद वो पुशअप करने लगता है. इस बीच नीचे मौजूद लोग अपने वाहनों को रोककर उसे देखने लगते हैं. जबकि कुछ वाहन नीचे से गुजरते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया गया है कि वीडियो को ओडिशा के संबलपुर में रिकॉर्ड किया गया है.

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. कई लोग इस नशे में धुत शख्स को लेकर चिंता जता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही के लिए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. जबकि कुछ लोगों ने पूछा कि अधिकारियों के आने के बाद इस शख्स का क्या हुआ.

Advertisement

एक यूजर ने कहा, 'और कहीं जगह नहीं मिली. आसमान में जाकर पुशअप मार रहा है, थोड़ा लाइक के लिए. गिरेगा न कुछ बचेगा नहीं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस बेचारे को भी नहीं पता है कि जिम कहां है, उससे अच्छा सड़क पर लेट जाता.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ये कुछ नया देखा, देसी दारू के साइड इफेक्ट्स.' चौथे यूजर ने कहा, 'भाई हीरो गिरी दिखानी है तो शेर के सामने दिखा. ये छपरी की तरह रोड पर मत दिखा.' 

हफ्तेभर में करोड़ों की शराब गटक गए दिल्ली वाले!

Advertisement
Advertisement