फिल्मों में अपने पसंदीदा हीरो को ऊंची इमरातों से कूदते और फिर आराम से दुश्मनों के छक्के छुड़ाते आपने खूब देखा होगा, लेकिन सोचिए अगर कोई आम इंसान 8वीं मंजिल से कूद जाए तो क्या हो? यकीनन उसका बचना नामुमकिन है, लेकिन रूस की सड़कों पर बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ कि सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं.
यूट्यूब पर इस दुर्घटना के वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी 8वीं मंजिल से पार्किंग में खड़ी एक कार पर दुर्घटनावश गिर जाता है. घटना होते ही आसपास के लोग कार को घेर लेते हैं. सभी के मन में यही बात चल रही होती है कि वह आदमी अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन तभी अचानक वह आदमी कराहता हुआ उठता है और चलने लगता है.
हालांकि दुर्घटना में व्यक्ति को खूब चोट आती है और शरीर पर कई जगहों से खून भी निकल रहा होता है. लेकिन जिस ऊंचाई से वह गिरा, उसके मुकाबले इसे कम ही कहा जाएगा. बाद में पूछताछ करने पर उस शख्स ने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसे नहीं पता यह सब कैसे क्या हो गया.
देखें, घटना का वीडियो-